Bill Gates Biography In Hindi Life Story बिल गेट्स बायोग्राफी

The best chance to know about Bill Gates history in Hindi. बिल गेट्स बायोग्राफी – Bill Gates Biography in Hindi/ Bill Gates life story in Hindi or essay on Bill Gates in Hindi. Today, let us talk about Bill Gates Biography in Hindi. We have added the most valuable time in his life. How Bill Gates started his life and what has he done till now. This post is kind of Bill Gates wikipedia in Hindi as you will get most out in one article only. Bill Gates Biography In Hindi is an easy way to learn and now about Bill Bates in Hindi.

hindiinhindi Bill Gates Biography In Hindi

Essay on Bill Gates in Hindi

जब आपके हाथों में पैसा होता है तो आप खुद को भूल जाते हैं. लेकिन जब आपके हाथ खाली होते हैं तो पूरी दुनिया यह भूल जाती है कि आप कौन हैं. यदि आप गरीब घर में जन्मे में है, तो यह आपकी गलती नहीं है, लेकिन आप अगर गरीब ही मर जाते हैं तो यह आपकी गलती है. यह कुछ ऐसे शब्द हैं माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर इंसान बिल गेट्स के, जो न केवल अपनी दौलत के लिए जाने जाते हैं बल्कि जाने जाते हैं अपनी पहिलांथ्रोपिस्ट एक्टिविटीज के लिए, जिसमें उन्होंने बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के जरिए पूरी दुनिया में अब तक 27 बिलियन डॉलर्स दान कर चुके हैं. दुनिया की सबसे अमीर इंसान के बारे में जानने के लिए लोगों की उत्सुकता इतनी ज्यादा है कि इंटरनेट पर बिल गेट्स के बारे में तरह-तरह की अफवाएं हे. जैसे वह खुद का एक इंडिपेंडेंट देश बनाएं तो वह देश दुनिया का सेंतीसवा सबसे अमीर देश होगा, जो की एक कोरी अफवाह है. इंटरनेट पर कई वेबसाइट और वीडियो है, जिसमें यह दावा किया गया है. यह एक अफवाह है जिसे साबित करने के लिए फोर्बेस मैगज़ीन, जो दुनिया में अमीर लोगों की लिस्ट जारी करती है. उसमें अलग से बिल गेट्स पर एक ब्लॉक लिखा है, जिस में बताया गया है कि ऐसा नहीं है. अगर जीडीपी के हिसाब से दुनिया के 38 वे सबसे अमीर देश की जीडीपी देखी जाए तो उसकी 1 साल की जीडीपी गरीब 397 बिलियन डॉलर है और वही बात की जाए बिल गेट्स की तो उनकी नेट वर्थ है 86 डॉलर्स.

चलिए अब जानते हैं बिल गेट्स के जीवन के बारे में. बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर 1955 को वॉशिंगटन सीएटल में पिता विलियम ह. गेट्स जो एक मशहूर वकील थे और माँ मैरी मैक्सवेल गेट्स पर हुआ था. बिल गेट्स के पिता विलियम गेट्स अपने बेटे को अपनी तरफ एक वकील बनाना चाहते थे. लेकिन बिल गेट्स बचपन से ही बहुत सीरियस और क्यूरियस थे, जो अपने आसपास की हर चीज को जानने की इच्छा रखते थे. उन्होंने अपने बचपन में दो गेम्स सबसे ज्यादा खेले हैं और वह थे मोनोपोली और द रिस्क. इन दोनों गेम्स का अब्जेक्टिव था कि पूरी दुनिया को कैसे जीता जाए. तेरा साल की उम्र में उन्होंने लेकसाइड स्कूल में एडमिशन लिया जोकि सीएटल का सबसे बेस्ट स्कूल था. झा पर बहुत ही शार्प माइंडेड स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाता था.

बिल गेट्स बायोग्राफी

यह वह दौर था जब कंप्यूटर की शुरुआत हुई थी और मेनफ्रेम कंप्यूटर का यूज़ किया जाता था. jise चलाने के लिए अच्छी प्रोग्रामिंग और कमांडस का यूज़ किया जाता था और कोई आम इंसान इसे इस्तेमाल नहीं कर पाता था. ऐसे में जब लेकसाइड स्कूल में मेनफ्रेम कंप्यूटर आया तो बिल गेट्स इस मशीन से बहुत ही ज्यादा प्रभावित हुए और अपना ज्यादातर टाइम कंप्यूटर रूम में बिताने लगे सिर्फ ये समझने के लिए की यह मशीन काम कैसे करती है. जल्दी ही उन्होंने बेसिक प्रोग्रामिंग सीख ली और 13 साल की उम्र में ही अपना पहला गेम “टिक तक तू” डेवलप कर लिया.

सीएटल के उस रुम में बिल गेट्स की मुलाकात पॉल एलान से हुयी. जो उनसे 2 साल सीनियर है और वह भी बिल गेट्स की तरह प्रोग्रामिंग में इंटरेस्ट रखते थे. दोनों कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में एक्सपर्ट बनने के सपने देखने लगे और दोनों ने मिलकर एक प्रोग्राम बनाया जो शहर के ट्रैफिक फ्लो को भप्ता था. इस ट्रैफिक प्रोग्राम को बेच कर दोनों ने $20000 कमाए. 15 साल की उम्र में इतनी बड़ी सक्सेस को देख कर बिल गेट्स बड़े बिजनेसमैन बनने के सपने देखने लगे और उन्होंने खुद का बिजनेस स्टार्ट करने का प्लान बनाया, लेकिन उनके पेरेंट्स ने बिल गेट्स को रोका और उनका एडमिशन हावर्ड यूनिवर्सिटी में करवा दिया. लेकिन यहां आने के बाद वह कॉलेज में कम, कंप्यूटरस में अपना पूरा ध्यान देने लगे. बिल गेट्स की लाइफ में टर्निंग पॉइंट तब आया जब अल्टेयर कंपनी के मालिक एड रॉबर्ट्स अपने मिनी कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर बनाने की तलाश कर रहे थे. तब बिल गेट्स और पॉल एलान उनके पास गए और अल्टेयर कंपनी के यह सॉफ्टवेयर बनाने का ऑर्डर लिया. बिल और एलान ने दो महीनों की कड़ी मेहनत के बाद सॉफ्टवेयर बना लिया और उसे भेज दिया. उन पैसों से 19 साल की उम्र में पॉल एलान के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की स्थापना की और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के साथ इतने ज्यादा इन्वॉल्व हो गए की उन्होंने होवार्ड यूनिवर्सिटी से ड्रॉपआउट ले लिया.

उस वक्त सबसे बड़ी कंप्यूटर कंपनी IBM पर्सनल कंप्यूटर्स बनाने जा रही थी. IBM को तलाश थी एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम की. बिल गेट्स ने आईबीएम को कन्वेंस किया कि वह IBM के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार करेंगे. लेकिन सॉफ्टवेयर बनाने की बजाए उन्होंने एक छोटी सॉफ्टवेयर कंपनी से पहले से बना ऑपरेटिंग सिस्टम “म. स. दोस” $50000 में खरीदा और उसमें थोड़ी बहुत बदलाव करके, उन्होंने IBN के कंप्यूटर में अपना ऑपरेटिंग सिस्टम डाल दिया. यही था बिल गेट्स का मास्टर स्ट्रोक जिसमे उन्होंने ऑपरेटिंग सिस्टम को बेचा नहीं बल्कि हर एक कंप्यूटर पर ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करने की लाइसेंस फीस चार्ज की. उसके बाद 1986 में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज लॉन्च हुआ और साल भर साल Windows के नए ऑपरेटिंग सिस्टम मार्केट में आते रहे. हर कंप्यूटर पर अलग फीस की वजह से बिल गेट्स की धुआँधार कमाई होती रही., जो आज भी जारी हे.

1984 में बिल गेट्स ने अपनी एग्जीक्यूटिव मिलिंडा फेंच से शादी कर ली. जिनसे उनके तीन बचे हे. 2009 में बिल गेट्स और वारेन बुफे , जो की बहुत अच्छे दोस्त हे, जिन्होंने मिल कर एक संस्था खोली हे, जिसका नाम हे “द गिविंग प्लेज”. जिसमे बो अपनी तरह के बिल्लिओनिरेस की आधी संपत्ति चैरिटी में दान करने के लिए प्लेज पे हश्ताक्षर करवाते हे. बिल गेट ने संन 2000 में अपनी पत्नी और अपने नाम से बिल & मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन संस्था खोली हे,

जिसमें उन्होंने प्लेज किया है कि पूरी दुनिया में बीमारी से लड़ने के लिए वो गरीबों की मदद करेंगे और इस फाउंडेशन में वो अपनी 90% संपत्ति दान कर देंगे. जिसमें अभी तक वह 27 बिलियन डॉलर दान कर चुके हैं. जब वे स्कूल में थे तब बिल ने अपने टीचर से कहा था कि वह 30 साल की उम्र तक करोड़पति बन जाएंगे और सहयोग ऐसा हुआ कि 31 साल की उम्र में उन्होंने अरबपति बन कर दिखा दिया. अपने कॉलेज ड्राप आउट होने पर बिल गेट्स ने कहा था – मैं कॉलेज में कुछ सब्जेक्ट में फेल हो गया था और मेरे सभी दोस्त पास हो गए थे, आज वह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में इंजीनियर है और फिर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का मालिक हूं।

More Biography

Barack Obama Biography in Hindi

Narendra Modi Biography in Hindi

Thanks for reading. Let us know who is Bill Gates in hindi. Send your feedback on Bill Gates biography in Hindi through comment box.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *