प्लास्टिक प्रदूषण पर निबंध Essay on Plastic Pollution in Hindi Language

Know information about प्लास्टिक प्रदूषण Plastic Pollution in Hindi Language. Today we are sharing प्लास्टिक प्रदूषण पर निबंध Essay on Plastic Pollution in Hindi Language for students of class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12. Read Essay on Plastic Pollution in Hindi Language.

Essay on Plastic Pollution in Hindi

Essay on Plastic Pollution in Hindi Language

Essay on Plastic Pollution in Hindi Language 400 Words

प्लास्टिक प्रदूषण पर्यावरण में भारी मात्रा में प्लास्टिक कचरे के इकठठे हो जाने से उत्पन्न होता है। प्लास्टिक एक ‘नॉन-बॉयो-डिग्रेडेबल पदार्थ है, यह पानी या मिट्टी में विघटित नही होता है और इसे जलाने पर इसका प्रभाव और भी ज्यादा हानिकारक हो जाता है। यह वातावरण में सैकड़ो सालो तक उपस्थित रहता है, जिससे यह वायु, जल और भूमि प्रदूषण उत्पन्न करता है। इसके साथ ही मनुष्य, जीव-जन्तुओ और पेड़-पौधो के लिये भी यह बहुत हानिकारक है। प्लास्टिक प्रदूषण के चलते प्रति वर्ष कई जीव-जन्तुओ और समुद्री जीवो की मृत्यु हो जाती है।

प्लास्टिक प्रदूषण को दूर करने के लिए हम इन 2 आसान तरीको को अपना सकते हैं –

1. – उपयोग से बचें विकल्प की तलाश करें – प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के लिए पहला और सबसे महत्वपूर्ण कदम प्लास्टिक उत्पादों के उपयोग से बचना है। क्योंकि अब – हम इनके उपयोग के आदि हो चुके है तथा यह काफी सस्ते भी है इसलिये हम इनके उपयोग को परी तरह से बंद नही कर सकते है। हालांकि हम उन प्लास्टिक उत्पादो के उपयोग को आसानी से बंद कर सकते है, जिनके इको-फ्रेंडली विकल्प
उपलब्ध है।

जैसे कि उदहारण के लिये पार्टियो और उत्सवो के दौरान हम प्लास्टिक के बर्तन और अन्य सामानो का उपयोग के जगह हम स्टील, कागज, थर्माकोल या अन्य उत्पादों से वस्तुओ का उपयोग कर सकते है, जिनका आसानी से पुनः उपयोग और निस्तारण किया जा सके।

2. – पुन: उपयोग – यदि आप किसी कारण से प्लास्टिक की थैलियों या अन्य उत्पादों का उपयोग करने से बच नहीं सकते हैं, तो यह सुझाव दिया जाता है कि उन्हें बंद करने से पहले जितना संभव हो कम से कम उन्हें पुन: उपयोग करें।

पिछले कुछ दशको में प्लास्टिक प्रदूषण का स्तर काफी तेजी से बढ़ा है, जोकि एक गंभीर चिंता का विषय है। हमारे द्वारा प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग को रोककर ही इस भयावह समस्या पर काबू पाया जा सकता है। यह वह समय है जब हमें प्लास्टिक प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों को गंभीरता से समझने की आवश्यकता है और इसे रोकने में अपना बहुमूल्य योगदान देने की आवश्यकता है।

आओ सब मिलकर करें प्लास्टिक पर प्रहार, नामो निशान मिटा दें प्लास्टिक का, और कर दें जीवन को खुशहाल…

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *