Essay on Ganesh Chaturthi in Hindi गणेश चतुर्थी पर निबंध

Know information about Ganesh Chaturthi in Hindi (गणेश चतुर्थी). Today we are sharing Essay on Ganesh Chaturthi in Hindi गणेश चतुर्थी पर निबंध. Read Ganesh Chaturthi Essay in Hindi.

Essay on Ganesh Chaturthi in Hindi

Essay on Ganesh Chaturthi in Hindi

Essay on Ganesh Chaturthi in Hindi 250 Words

हमारे देश भारत में गणेश चतुर्थी का त्यौहार हिन्दुओं का बहुत बड़ा त्यौहार है जिसे बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इस त्यौहार को हर वर्ष विभिन्न राज्यों में और हर स्कूल, कॉलेजो में मनाया जाता है क्योकि इस दिन भगवन श्री गणेश जी की पूजा की जाती है। इस त्यौहार को महाराष्ट्र में खासतौर पर मनाया जाता है।

इस उत्सव को विनायक चतुर्थी या विनायक छवि (संस्कृत में) भी कहते है। हिन्दू मान्यता के अनुसार इस त्यौहार को हर साल भगवान गणेश के जन्मदिवस पर मनाया जाता है। गणेश उत्सव भगवान गणेश को विघ्नहर्ता के नाम से भी बुलाया जाता है अर्थात भक्तों के सभी बाधाओं को मिटाने वाला तथा विघ्नहर्ता का अर्थ है राक्षसों के लिये मुश्किल पैदा करने वाला। गणेश चतुर्थी 11 दिनों का लम्बा त्यौहार है जो चतुर्थी के दिन घर या मंदिर में मूर्ति स्थापना से शुरु होता है और गणेश विसर्जन के साथ ख़तम होता है। गणेश चतुर्थी वाले दिन लोग गणेश जी की मूर्ति को अपने घर ले जाते है और 10 दिनों तक पूजा करते है अनन्त चतुर्दशी अर्थात् 11वें दिन गणेश विसर्जन करते है और अगले वर्ष दुबारा आने की कामना करते है। इस दिन भक्त भगवान गणेश जी से प्रार्थना करते है, मोदक चढ़ाते है, गणेश जी की आरती करते है।

गणेश चतुर्थी को सुबह और शाम गणेश जी की आरती की जाती है और लड्डू और मोदक का प्रसाद चढ़ाया जाता है। यह त्यौहार का महाराष्ट्र में विशेष महत्व है जिसे देखने के लिए देश से ही नहीं बल्कि दुनिया भर से लोक देखने के लिए आते है।

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे। Thank you for reading Essay on Ganesh Chaturthi in Hindi गणेश चतुर्थी पर निबंध.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *