My School Essay In Hindi मेरे स्कूल पर निबंध

My School Essay in Hindi for students of class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12. मेरे स्कूल पर निबंध और विद्यालय। Write My School Essay in Hindi font. My School Essay in Hindi is asked in every school exam question in all classes. Read and write My School Essay in Hindi in more than 300 words.

hindiinhindi My School Essay In Hindi

My School Essay in Hindi 200 Words

मेरे स्कूल का नाम गर्वरमेन्ट हाई स्कूल है। यह दिल्ली में स्थित है। मै स्कूल में बहुत कुछ सीखता हूँ। मैं कई अलग-अलग विषयों को सीखता हूँ। श्रीमती कल्पना मेरी प्रधानाचार्या है। | मेरे स्कूल में 25 कमरे है। सभी कमरें बहुत साफ और हवादार है मेरे स्कूल में 25 शिक्षक है। सभी शिक्षक बहुत ही सक्षम है। मेरे स्कूल में एक बड़ा पुस्तकालय, संगीत कक्ष, कम्प्यूटर लैब और एक बडे खेल का मैदान भी है। मेरे स्कूल में एक हजार और पॉच सौ छात्र है। मैं संगीत, नृत्य, कला, शिल्प जैसे अतिरिक्त पाठयक्रम गतिविधियों में भी भाग लेता हूँ। मुझे स्कूल में खेल के आधार पर खेलों में भाग लेना का अवसर मिलता है।

मै स्कूल की वॉलीबॉल टीम का हिस्सा हूँ। हमारे शिक्षक हमें बहुत देखभाल और धैर्य के साथ सिखाते है, और मैं शिक्षकों के लिए बहुत आभारी हूँ। स्कूल में मेरे पास बहुत अच्छे दोस्त है। हम एक साथ अध्ययन करते है, खेलते है, और खाते है। मेरे स्कूल के परिणाम हमेशा अच्छा होते है। मै अपने स्कूल से बहुत प्यार करता हूँ। मुझे अपने स्कूल पर गर्व है।

My School Essay In Hindi 250 Words

मेरे विद्यालय का नाम आदर्श विद्यालय है। यह विद्यालय नई दिल्ली में स्थित है। यह विद्यालय दिल्ली शहर का सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में से एक है। मेरा विद्यालय शहर के प्रदूषण, धूल- धुआं और शोर – शराबों से बहुत अलग शांतिपूर्ण जगह पर स्थित है। मेरा विद्यालय बहुत अच्छा है जिसमें चार मंजिला भवन हैं। इस विद्यालय में नर्सरी से लेकर बारहवीं कक्षा तक की पढाई होती है। प्रत्येक कक्षा में दो सेक्सन (अनुभाग) हैं। विद्यालय में लगभग 40 कमरे हैं और विद्यालय के सभी कक्षा – फर्नीचर, पंखे आदि से सुसज्जित और हवादार हैं। विद्यालय में हमारे लिए खेलने के लिए एक बहूत बड़ा खेल का मैदान के साथ छोटा बगीचा भी है।

मेरे विद्यालय में लगभग पांच हजार विद्यार्थी पढ़ते हैं। अध्यापक – अध्यापिकाओं की संख्या चालीस है। विद्यालय के सभी अध्यापक – अध्यापिका बहूत अच्छे हैं और हमें बहूत अच्छे से पढ़ाते हैं। हमारे प्रधाना अध्यापक श्री विकास बहुत अच्छे और दयालु हैं। इनके अतिरिक्त दस अन्य स्टॉफ भी हैं। इनमें से दो क्लर्क दो माली एवं चार चपरासी हैं। दो चोकीदार भी है जो रात्रिकाल में विद्यालय की चौकीदारी करते हैं।

मेरे विद्यालय में संगीत कक्ष, विज्ञान प्रयोगशाला और कंप्यूटर कक्ष भी हैं। विद्यालय में अलग-अलग विषयों की पुस्तकों से भरा एक बड़ा पुस्तकालय है। जहाँ पर हम कभी – कभी जाकर खुद से पढ़ाई भी करते हैं। इस विद्यालय में बहुत सख्त अनुशासन है जिसे हमें नियमित आधार पर पालन करना पड़ता है। मुझे अपने विद्यालय पर बहुत गर्व है और मैं अपने विद्यालय का बहूत सम्मान करता हूँ।

My School Essay In Hindi 300 Words

मेरे स्कूल का नाम रोजरी स्कूल है, जो एक आदर्श विद्यालय है। तीन मंजिला ईमारत प्रभावपूर्ण ढंग से बना मेरा स्कूल बहुत ही शानदार हे जो शहर के बीचो बीच स्थित है। मेरा स्कूल मेरे घर से बहुत ही करीब है, जो बहुत ही शांतिपूर्ण दिखाई देता है। यहाँ का वातावरण शांत एवं मनोरम हे। मेरा स्कूल एक मंदिर के सामान है, जहा मई और मेरी बहन रोज सुबह प्राथना करने और पढ़ाई करने के लिए जाते है। प्रार्थना के स्टेज पर हमारे प्रधानाचार्य हमें प्रतिदिन प्रेरणादायक संदेश देते है। हमारे स्कूल के शिक्षक बहुत ही अच्छे है क्योकि वे हमे बहुत ही विनम्रता से पढ़ाते है। मुझे रोज स्कूल जाना अच्छा लगता है क्योकि मुझे पढ़ना बहुत ही पसंद है। मुझे बड़ा होकर डॉक्टर बनना है जिसके लिए मुझे खूब पड़ना होगा. मेरी माँ हमेशा मुझसे कहती हे की अच्छा डॉक्टर बनने के लिए अभी से ही सभी अनुसाशनो का पालन करना बहुत ही जरूरी है।

मेरे विद्यालय में दूसरी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है। हर कक्षा के 2 – 3 सेक्शंस (अनुभाग) है। मेरे विद्यालय में लगभग पांच हजार विद्यार्थी पढ़ते है, जहा अद्यापको की संख्या लगभग 100 की है। हमारे स्कूल में पढ़ाई, यूनिफार्म और स्वछता को लेकर बहुत ही कड़े नियम है। हमारा स्कूल एक ज्ञान का मंदिर है, जहा मुझे हर रोज कुछ नया सीखने को मिलता है। पढ़ाई के इलावा हमे स्कूल मई अनुशासन, आचरण, समय-पालन और शिष्टाचार सीखने को मिलता है। स्कूल में पढ़ाई के इलावा हमे खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होता है। हमारे स्कूल के सभी छात्र-छात्राऐं सभी कार्यक्रमों जैसे की बाल दिवस, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, शिक्षक दिवस में भाग लेते है।

इसलिये मेरा स्कूल दुनिया का सबसे बेहतरीन स्कूल है। मुझे अपने विद्‌यालय पर गर्व का अनुभव होता है।

Other Essay in Hindi

My First Day at School for Class 4 in Hindi
Essay on My School Bag in Hindi
My Favourite School Essay in Hindi

Thank you for reading. Let us know how was My School Essay in Hindi – मेरे स्कूल पर निबंध through comment box.

Thank you for reading my School essay in Hindi (Mera Vidyalaya essay in Hindi). Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *