Essay on National Digital Library in Hindi ऑनलाइन लाइब्रेरी पर निबंध

Read an essay on National Digital Library in Hindi language for students and readers. Know more about National Digital Library of India in Hindi (National Digital Library IIT Kharagpur). ऑनलाइन लाइब्रेरी पर निबंध।

Essay on National Digital Library in Hindi

hindiinhindi National Digital Library

ऑनलाइन लाइब्रेरी अथवा पुस्तकालय

आज के आधुनिक दौर में लोगों के पास समय का अभाव सदैव बना रहता है। लोगों के पास इतना समय नहीं है कि वे लाइब्रेरी में जाकर किताबें पढ़ सकें। समयाभाव के इस दौर में ऑनलाइन लाइब्रेरी ने लोगों को अधिक लाभान्वित किया है। इसके माध्यम से लोगों को आसानी से घर बैठे जानकारी मिल जाती है।

एक जमाना था, जब छात्र-शिक्षक, यहाँ तक कि पढ़ने के शौकीन आम लोग भी, पुस्तकालय के महत्व को जानते और समझते थे और घंटों यहीं अपना समय बिताते थे। लेकिन दिलचस्प और रोमांचक किताबों से भरे पुस्तकालय आज कछ खाली-खाली नजर आते हैं। क्या कभी आपने सोचा है कि यहाँ होने वाली भीड़ कहां चली गई? इन पुस्तकालयों में पड़ी किताबों के पुलिन्दों का क्या होगा? पुस्तकालय से संबंधित तमाम बदलाव किसी व्यक्ति विशेष के कारण नहीं, बल्कि इंटरनेट के कारण आए हैं। द बैंक ऑफ इनफॉर्मेशन, यानी इंटरनेट आपकी बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी समस्याओं को पलक झपकते ही हल कर देता है। अगर सब कुछ इतना आसान हो चला है तो भला कोई किताबों से जानकारी अर्जित करने के लिए अपना समय और दृष्टि क्यों खराब करेगा?

आज इंटरनेट पर तमाम तरह की लाइब्रेरी मौजूद है, जिन्हें ऑनलाइन लाइब्रेरी कहा जाता है। अब सवाल यह पैदा होता है कि आखिर ऑन लाइन लाइब्रेरी की आवश्यकता क्यों पड़ी और इनसे कितना फायदा हैं? आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में किसी व्यक्ति के पास इतना समय नहीं है कि वह लाइब्रेरी जाकर जानकारी अर्जित कर सके। लेकिन ऑनलाइन पुस्तकालयों ने इस काम को अत्यंत ही सरल बना दिया है, यह कुछ ही पलों में सारी जानकारी आप तक पहुंचा देती है। इन ऑनलाइन पुस्तकालयों का सबसे बड़ा फायदा यह भी है की आप किसी भी समय इसका प्रयोग कर सकते हैं। सामान्य रूप से अगर कोई भी विषय पढ़ते समय आप किसी समस्या में फंस जाते हैं, तो उसे समझने के लिए जहाँ बहुत सी किताबों की आवश्यकता पड़ती है, वहीं ऑनलाइन लाइब्रेरी पल भर में एक ही जगह पर आपकी समस्या का समाधान कर देती है। इसके लिए आप उस विषय से संबंधित भाग को सेलेक्ट करें अथवा टाइप करें और सर्च बॉक्स में जाकर सर्च करें। आपको विषय से संबंधित समस्त जानकारी आसानी से मिल जायेगी। इतना ही नहीं, आप किसी भी विषय से संबंधित विभिन्न किताबों को ऑनलाइन पढ़ भी सकते हैं। यदि आप कोई भी विशेष विषय की जानकारी ऑनलाइन चाहते हैं तो वेबसाइट में जाकर टाइप करें। आपको उससे संबंधित बहुत सी किताबें मिल जाएंगी।

ऑनलाइन लाइब्रेरी के बारे में बहुत से लोग सोचते हैं कि यह किसी विशेष वेबसाइट पर ही उपलब्ध है। जबकि ऐसा नहीं है, ऑनलाइन कॉन्सेप्ट कई वेबसाइटों पर उपलब्ध है।

आने वाले समय में ऑनलाइन लाइब्रेरी का महत्व युवाओं के लिए और भी अधिक होगा। परम्परागत पुस्तकालयों में भीड़ भले ही कम हो जाए, लेकिन ऑनलाइन लाइब्रेरी का महत्व शायद ही लोगों के बीच कम हो।

ऑनलाइन लाइब्रेरी जानकारी उपलब्ध कराने का एक सुगम मार्ग है। इसकी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे समय की बचत होती है और आज के आधुनिक दौर में लोगों के पास समयाभाव है, जिससे इसका महत्व आम पुस्तकालयों की अपेक्षा अधिक होगा।

Essay on Library in Hindi

Digital India Essay in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *