Pradhancharya ko Fees mafi hetu patra in Hindi

Pradhancharya ko Fees mafi hetu patra in Hindi for all students of class 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10, 11 and 12. Most students find difficulty in writing letter on new topics but you don’t need to worry now. Read and write this letter in your own words. शुल्क माफ़ करने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र।

hindiinhindi Pradhancharya ko Fees mafi hetu patra in Hindi

Pradhancharya ko Fees mafi hetu patra in Hindi

1 – शिक्षण शुल्क में छूट के लिए प्रार्थना-पत्र लिखो।

सेवा में,

प्रधानाचार्या,
राजकीय डिग्री कॉलेज,
हमीरपुर (हि।प्र।)

महोदय,

मैं आपके विद्यालय की बी।ए। प्रथम भाग की छात्रा हूँ। खेल-कूद में भी मैंने विशिष्ट स्थान प्राप्त किया है। मेरे पिता की मासिक आय बहुत कम होने के कारण उनके लिए परिवार का भरण-पोषण करना बहुत कठिन हो रहा है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरा पूर्ण शिक्षण-शुल्क माफ करने का कष्ट करें ताकि मैं अपना अध्ययन जारी रख सकें। मैं इसके लिए आपकी सदैव आभारी रहूँगी।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या,
रितु गोस्वामी

दिनांक : 15।07।20।।।।।।।

कक्षा बी।ए।प्रथम भाग
सैक्शन (बी)
रोल नं। 125

Fee Concession Application in Hindi

Letter to Principal for Character Certificate in Hindi

2 – शिक्षण – शुल्क माफ़ करने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र

परीक्षा भवन
राउरकेला, उड़ीसा
दिनांक 04-06-20XX

सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
रा-क-वि
राउरकेला

विषय – शिक्षण-शुल्क माफ़ करने के लिए प्रार्थना-पत्र।

महोदय,

निवेदन है कि मैं, क, ख, ग, आपके विद्यालय की आठवीं कक्षा का छात्रा हूँ। मेरे घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। कमाने वाले एकमात्र मेरे पिता जी ही हैं; घर में दो बहनें और एक माँ हैं; निरंतर बढ़ती महँगाई एवं बढ़ती जरूरतों ने घर के हालात बहुत बिगाड़ दिए हैं। ऐसी अवस्था में मेरे पिता जी मेरी पढ़ाई का खर्च वहन नहीं कर पा रहे हैं।

महोदय, मेरा अब तक पढ़ाई का रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है। गत वर्ष मैंने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी मैं अग्रणी रहा हूँ। अत: कृपया आप मेरे पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए इस वर्ष मेरा शिक्षण शुल्क माफ़ करने का कष्ट करें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मैं भविष्य में भी इसी तरह लगन और परिश्रम से अच्छे अंक प्राप्त करूंगा। आपके इस सहयोग के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद!
भवदीय
क। ख। ग। (आपका नाम)
कक्षा-आठवीं ‘स’

Letter to pay attention to studies in Hindi

Letter to a friend admitted in hospital in Hindi

Board ki Pariksha me Pratham aane par Badhai Patra

Arthik sahayata ke liye Prarthna Patra in Hindi

Thank you for reading. Do not forget to give your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *