Rainbow in Hindi Essay इंद्रधनुष पर निबंध

Know everything about Rainbow in Hindi. Read Rainbow in Hindi Essay इंद्रधनुष पर निबंध.

Rainbow in Hindi Essay

Rainbow in Hindi Essay इंद्रधनुष पर निबंध

Essay on Rainbow in Hindi 200 Words

इंद्रधनुष का अर्थ है भगवान इंद्र का धनुष। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार भगवान इंद्र बारिश के देवता हैं। बच्चों को और मुझे बारिश का मौसम बहुत पसंद है। मज़ा तब दो-गुना हो जाता है जब बारिश के बाद आसमान में इंद्रधनुष दिखे और हाथो में चाय हो। इंद्रधनुष ज्यादातर ज्यादा बारिश के रुकने के बाद ही देखने को मिलता है। आकर में बहुत बड़ा और अपने आप में सात रंगो से सजे हुआ इंद्रधनुष की ख़ूबसूरती सबको अपनी ओर आकर्षित करती है। यह धरती के एक कोने से शुरू होकर आधे गोले के आकर में धरती के दूसरी तरफ ख़तम होता है।

असल में इंद्रधनुष का आसमान में बनना बारिश की नन्ही-नन्ही बूंदों का कमाल होता है क्योकि बारिश की बूदें इंद्रधनुष को बनाने के लिए प्रिज्म का काम करती हैं। विज्ञानिको के अनुसार जब सूरज की रोशनी एक पतली माध्यम से एक सघन माध्यम से गुजरती है, तो सफेद रोशनी में मौजूद सभी सात रंग अर्धवृत्ताकार इंद्रधनुष का निर्माण करते हैं।

इंद्रधनुष में बैंगनी, इंडिगो, नीला, हरा, पीला, नारंगी और लाल रंग दीखते है। लोगो के अनुसार जब बारिश के बाद इंद्रधनुष दिखाई दे तो इसका संकेत है की अब अधिक बारिश नहीं होगी।

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *