Save Electricity Essay in Hindi बिजली बचाओ पर निबंध

Students are curious to know how we can save electricity. So we are here with our next essay which will be on बिजली बचाओ पर निबंध Save Electricity Essay in Hindi for students of Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12. Read Save Electricity Essay in Hindi (Bijli Bachao Essay in Hindi).

Save Electricity Essay in Hindi

बिजली बचाओ पर निबंध Save Electricity Essay in Hindi

Save Electricity Essay in Hindi 500 Words

हम सबके जीवन में बिजली एक आवश्यक संसाधन है। बिजली के कारन ही हमारा दैनिक जीवन चलाता है और बिजली के बिना जीवन अब कल्पना करना असंभव होगा। बिजली को बनाने के लिए हम कोयले या प्राकृतिक गैस का उपयोग करते है लेकिन हम लोगो को यह बिलकुल भी एहसास नहीं है कि यह प्राकृतिक संसाधन तो सीमित है। इसलिए हम सब को मिलकर बिजली का संरक्षण करना चाहिए ताकि हम इन संसाधनों का संरक्षण कर सकें।

बिलकुल आसान शब्दों में कहे तो यह बिजली मानव जाति की बहुत सेवा करती है जिसका लोगो को बिलकुल भी एहसास नहीं है। बिजली न होने पर हम इस दुनिआ से अपनी इस रौशनी को खो देंगे। इसलिए हमे खुद को अँधेरे से बचने के लिए बिजली के महत्व को महसूस करना बहुत आवश्यकता है। स्कूल और कॉलेजो में इस विषय के ऊपर बच्चों को जागरूक किया जाना चाहिए।

बिजली की आवश्यकता – हमे जीवन मे लगभग हर क्षेत्र में अब बिजली की जरूरत है। आज दुनिया को सभी सुविधाओं और सेवाओं से भरपूर आरामदायक जीवन जीने की आवश्यकता है। अगर बिजली ही नहीं होगी तो मनुष्य को इसका बहुत नुकसान उठाना पड़ेगा और बिजली के बिना दुनिया सुप्त हो जाएगी।

हमारे सभी स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं बिजली से वातानुकूलित हैं। बिजली के बिना सर्जन को सर्जरी करना मुश्किल हो जायेगा। गैरेज में मोटर यांत्रिकी और कारखाने में इंजीनियर सब बिजली पर ही निर्भर है। मेट्रो रेल पर सफर बंद होजाएगा। बिजली के बिना बैंको में कंप्यूटर
नहीं चलेंगे, जिससे सब कुछ गड़बड़ा जायेगा। बिजली हमारे आधुनिक जीवन को बढ़ावा देती है और इसे सभ्य बनाने में मदद करती है।

बिजली कैसे बचाएं सबके छोटे छोटे कदमो से हम बिजली बचा सकते है, जैसे कि उपयोग में न आने वाले पंखे को अगर सभी अपने अपने घरो में बंद करदे तो हम हजारों वाट बिजली बचा सकते है। बिलकुल इसी तरह यदि हम अपने एयर कंडीशनर, हीटर, ओवन और रेफ्रिजरेटर अदि का सही तरीके से उपयोग करे तो हम बड़ी मात्रा में बिजली बचा सकते हैं।

हर व्यक्ति को यह समझना होगा कि हमे हर वक़्त बिजली पर ही निर्भर नहीं रहना है और जिस वक़्त भी बिजली बचाई जा सकती है तो उसे बचाये। उदाहरण के तौर पर जैसे कि प्राकृतिक प्रकाश का अधिक उपयोग करने से हम दिन में बल्ब को बंद करके बिजली बचा सकते है।

ज्यादा उपयोग न होने पर हमे अपने बिजली के उपकरणों को अनप्लग करना चाहिए क्योकि निष्क्रिय होने पर भी ये उपकरण कम से कम 10% बिजली की खपत करते हैं। इसलिए बिजली बचाने के लिए उन्हें अनप्लग जरूर करें। अपने घरो में टीवी देखने के समय में कटौती करे और बच्चों को पढ़ने और बाहर खेलने के लिए प्रोत्साहित करें। डेस्कटॉप के स्थान पर लैपटॉप का उपयोग करे क्योकि डेस्कटॉप इस लैपटॉप के मुकाबले ज्यादा ऊर्जा की खपत करते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात की सोलर पैनलों को स्थापित करके आप बहुत सारी ऊर्जा बचाने में मदद कर सकते है। आपकी छोटी सी पहल इस संसार को अंधकार से बचा सकती है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *