Shilpa Shinde Bigg Boss 11 Contestant Biography & Controversies in Hindi

Shilpa Shinde Bigg Boss 11 Contestant Biography & Controversies in Hindi

Shilpa Shinde Bigg Boss 11 Contestant Biography & Controversies in Hindi

शिल्पा शिंदे “अंगूरी भाभी” के नाम से बहुत मशहूर है जो एंड डी टीवी के शो “भाभी जी घर पर है” में अंगूरी भाभी का अभिनय किया। शिल्पा शिंदे इस बार बिग बॉस के 11 वे सीजन में नजर आ रही है। उनका इसी अंगूरी भाभी के किरदार में “सही पकड़े हैं” का डायलॉग काफी मशहूर हुआ। भाभी जी घर पर हैं से पहले शिल्पा शिंदे बहुत सारे टेलीविज़न सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।

शिल्पा शिंदे ने मुंबई से साइकॉलजी में ग्रेजुएशन की डिग्री ली, जिसके बाद उन्होंने डांस एकेडमी ज्वाइन की। छोटी आयु से ही शिल्पा शिंदे की रुचि अभिनय की तरफ थी, जिस वजह से वह अपना कैरियर मनोरंजन फील्ड में बनाना चाहती थी। शुरुआती दौर में शिल्पा शिंदे को बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि उनका परिवार किसी भी तरह से फिल्म अथवा थिएटर बैकग्राउंड से ताल्लुक नहीं रखता था। उन्होंने सबसे पहले अपने परिवार को इस बात के लिए राजी कराया और एक सुप्पोर्टिव परिवार होने की वजह से उनके परिवार ने उनकी इस ख्वाहिश के लिए पूरा सपोर्ट किया।

शुरुआती दौर से ही शिल्पा शिंदे को उनके बेहतर एक्टिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है। शिल्पा शिंदे ने वर्ष 2001 में “कभी आए ना जुदाई” सीरियल से टेलीविजन स्क्रीन पर अपना डेब्यू किया। इस सीरियल से पहले उन्होंने अपना हाथ “मराठी और तमिल” फिल्मों में भी आजमाया लेकिन वहां पर उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने फैसला लिया कि वह फिल्मों से हटकर अब टेलीविजन का रुख करेंगी, जहां पर सफलता उनका बेसब्री से इंतजार कर रही थी। शिल्पा शिंदे ने मैहर, हरी मिर्ची लाल मिर्ची, चिड़ियाघर आदि काफी टेलीविज़न सीरियल्स में काम किया और सीरियल “भाभी जी घर पर हैं” से काफी नाम कमाया।

भाभी जी घर पर हैं की “अंगूरी भाभी” और चिड़ियाघर में “कोयल” यह दोनों किरदार ही बहुत सफल हुए। बहुत सारे किरदार निभाने के बाद और नयी उचाईया हांसिल करने के बाद अब उनके प्रशंसकों की संख्या काफी बढ़ चुकी है।

शिल्पा शिंदे और अभिनेता रोमित राज एक सीरियस रिलेशनशिप में थे, जिन्होंने विवाह करने का भी निश्चय कर लिया था, परंतु विवाह से पहले ही किसी निजी वजह से उन्होंने अलग होने का फैसला लिया। इस वक्त शिल्पा शिंदे सिंगल लाइफ का आनंद उठा रही है।

लाइफ ओके के सीरियल “दो जिस्म एक जान” में शिल्पा शिंदे ने सीरियल इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि उन्हें लगता था कि उनके करैक्टर पर विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसी तरह वर्ष 2016 में भी सीरियल “भाभी जी घर पर हैं” शो इसलिए छोड़ दिया था क्योकि प्रोडक्शन हाउस के साथ उन्हें सीरियल करते हुए बहुत समस्याएं हो रही हैं और यह विवाद भी कई दिनों तक चला।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *