Standup India Scheme in Hindi स्टार्ट अप इंडिया स्टैंड अप इंडिया

स्टार्ट अप इंडिया स्टैंड अप इंडिया। Startup India Standup India Scheme in Hindi Essay. कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के बच्चों और विद्यार्थियों के लिए स्टार्ट अप इंडिया स्टैंड अप इंडिया पर निबंध हिंदी में।

hindiinhindi Standup India Scheme in Hindi

Standup India Scheme in Hindi 400 Words

परिचय

स्टार्टअप इंडिया स्टैंडअप इंडिया की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2015 के स्वतंत्रता दिवस भाषण में की गयी थी। ये अभियान अपनी पूरी कार्य-योजना के साथ 16 जनवरी 2016 को मोदी सरकार द्वारा शुरु किया गया था। स्टार्टअप इंडिया स्टैंडअप इंडिया, भारत के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिये मोदी सरकार द्वारा चलाया गया बहुत प्रभावशाली अभियान है, जो भारतीय युवाओं के लिये नौकरी के अधिक अवसर प्रदान करेगा। ये योजना लोगों को अपना सफल उद्योग खोलने के लिये प्रत्यक्ष रुप से सहायता करेंगी।

मुख्य भाग

भारत में नये विचारों के साथ प्रतिभासंपन्न और कुशल युवाओं की कोई कमी नहीं है। इस कार्यक्रम से भारत को दुनिया की स्टार्ट-अप राजधानी बनने में सहायता मिलेगी। इस पहल को सफल करने के लिये ऑनलाइन कनेक्टिविटी के माध्यम से भारत के लगभग सभी उच्च शिक्षण संस्थानों आईआईटी, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, आईआईएम, एनआईटी और भारत के अन्य संस्थानों को सीधे इस अभियान के सफल प्रक्षेपण के लिए एक दूसरे से जोड़ा जाएगा।

ये अभियान स्टार्ट-अप्स के नये कारोबार की शुरुआत में सहायता करने में सरकार की ओर से किया गया एक प्रभावी प्रयास है। विशेषरुप नये विचारों को रखने वालों के लिये ये छोटे और बड़े स्तर के उद्यमियों के स्तर को सुधारने में मदद करने के साथ ही दूसरों के लिये रोजगार के नये अवसरों का निर्माण करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी बैंकों से कम से कम एक दलित और एक महिला उद्यमी को अपना व्यवसाय खोलने के लिये प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया है।

स्टार्ट अप इंडिया योजना के फायदे

1 स्टार्टअप कारोबारियों द्वारा कमाये जाने वाले मुनाफे पर व्यावसाय शुरू होने के पहले तीन साल तक इनकम टैक्स से छूट होगी।
2 स्टार्टअप को वित्तपोषण का समर्थन देने के लिये सरकार 2,500 करोड़ रुपये का शुरुआती कोष बनाएगी जिसमें अगले 4 साल के दौरान कुल 10,000 करोड़ रुपये का कोष होगा।
3 पेटेंट पंजीकरण में इन उद्यमों को पंजीकरण शुल्क में 80% छूट दी जायेगी।
4 शुरू के 03 साल तक स्टार्टअप में लेबर, पर्यावरण नियमों की पालना आदि की जांच नहीं होगी ।
5 2020 तक देश में 11500 तकनीकों से जुड़े स्टार्टअप होने का अनुमान है।
6 नए बैंकरप्सी विधेयक के तहत 90 दिनों के भीतर स्टार्टअप बंद करने में अड़चन नहीं होगी।

निष्कर्ष

भारत सरकार ने एक सही दिशा में स्टार्टअप अभियान की शुरुआत की है। सरकार की घोषित नई नीति से स्टार्टअप का माहौल सकारात्मक बनाने में मदद मिलेगी। भारत में औसतन स्टार्टअप संस्थापक 30 से भी कम आयु वर्ग वाले हैं। इस लिहाज से सरकार ने सही कदम उठाया है। यह अभियान तभी सफल होगा जब युवाओं के लिए प्रशासनिक बाधाएं न हो। इसके लिए सरकार को ओर अधिक अच्छे प्रयास करने चाहिए ताकि स्टार्टअप अभियान पूर्ण रूप से सफल हो सके।

More Essay in Hindi

Skill India in Hindi

Make in India Essay in Hindi

Essay on Ek Bharat Shreshtha Bharat in Hindi

Digital India Essay in Hindi

National Integration Day

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *