भाई दूज पर कविता कविताएँ Bhai Dooj Poem in Hindi
|Today we are sharing Bhai Dooj Poem in Hindi – भाई दूज पर कविता कविताएँ for all. Read भाई दूज पर कविता कविताएँ Bhai Dooj Poem in Hindi.
Bhai Dooj Poem in Hindi
Bhai Dooj Poem in Hindi 1
हर खुशी में हर गम में आपका साथ हो,
मेरे भाई तुम पापा के सर ताज हो…!!
वैसे तो पत्थर की तराह कठोर हो,
लेकिन मुझ पर मुसीबत आने पर मोम की तरह पिघलते हो,
सभी बहनों की खुशियों का तुम ही एक राज हो,
तुम ही तो राखी और भाई दूज की लाज हो,
मेरे भाई तुम पापा के सर ताज हो…!!
कैसे जाने बिन बताये मन की बात जान लेते हो,
बहनों की परेशानीयों को अपनी मान लेते हो,
हर खुशी में हर गम में आपका साथ हो,
मेरे भाई तुम पापा के सर ताज हो…!!
मेरे भाई तुम पापा के सर ताज हो…!!