Dard Bhari Shayari in Hindi for Love with Images
|Dard Bhari Shayari/ Shayari Dard Bhari – हेलो दोस्तों, आज हम आपके लिए ले कर आये है दर्द भरी शायरी। We have added best best dard shayari in Hindi. Full dard bhari shayari Hindi me or gum shayari in Hindi.
बहुत सारे दोस्ती की फरमाइश पर ये शायरी आपके साथ साँझा कर रहे है। बहुत दिंनो से हमे दोस्त बोल रहे थे कि कुछ दर्द भरी शायरी डालो, तो उनके कहने पर कुछ अच्छी शायरी हम आपके सामने पेश कर रहे है। कमेंट कर के बताना के आपको केसी लगी। इसके इलावा भी अगर आपको किसी और प्रकार की शायरी चाहिए तो हमे कमेंट कर के जरूर बताये।
Dard Bhari Shayari in Hindi
Let’s start with dard bhari in Hindi shayari in few line. Are you looking for dard bhari shayari new then you are at right place. Along with love dard bhari shayari we have added dukh bhari shayari in Hindi. Also read dard bhari love shayari, dard ki shayari and dard wali shayari. In english we call it painful shayari you can add WhatsApp story on dard stratus in Hindi.
******************************
मेरी आंखो मे जो लिखा है उसे मिटाउ कैसे
कोई बताओ उन्हे भुलाउ कैसे
जागते आंखो से देखु सपने उनके
अपनी आंखो मे किसी और के ख्वाब सजाउ कैसे
******************************
दर्द की अनुभूति का भूगोल कोई क्या लिखेगा,
बाँसुरी की वेदना के बोल कोई क्या लिखेगा,
रास लीला कृष्ण की लिखना बहुत आसान लेकिन,
गोपियों के आँसुओं के मोल कोई क्या लिखेगा।
वो हमको पत्थर और खुद को,
फूल कह कर मुस्कुराया करते हैं,
उन्हें क्या पता कि पत्थर तो पत्थर ही रहते हैं,
फूल ही मुरझा जाया करते हैं…!!
यू तो खामोश ही रहती है आँखे,
अगर समझ सको तो बहुत कुछ कहती है आँखे,
कौन कहता है की रोती है आँखे,
रोता तो दिल है,
मगर उसे भी कह देती है आँखे.
Dard Bhari Shayari with Images
Now check dard bhari shayari photo along with gum shayari in Hindi. This topic include dard bhari shayari in Hindi with images.
अब तो आँसू भी नही आते आँखों में,
हर ज़ख़्म नासूर सा लगता है,
मोहब्बत ऐसे मोड़ पर लाई है के..
अब अपना नाम भी बेगाना सा लगता है।
जाते जाते वो कोई अच्छी सी निशानी दे गये
उमर भर दोहरा सकु ऐसी कहानी दे गये
हम तो रेह गये प्यासे
पर हमारे पलको मे पाणी दे गये.
Dard Bhari Shayari in Hindi For Love
कहते हैं दिल से ज्यादा महफूज जगह नहीं दूनिया में और कोई,
फिर भी ना जाने क्यों सबसे ज्यादा यहीं से लोग लापता होते हैं।
वो जान गयी थी ,हमे दर्द में मुस्कराने की आदत हैं
वो रोज नया जख्म देती थी मेरी ख़ुशी के लिए।
रह रह के मुझे इतना रुलाते क्यूँ हो,
याद कर नही सकते तो याद आते क्यूँ हो |
बिना दर्द के आंसु बहाये नही जाते
बिना प्यार के रिश्ते निभाये नही जाते
जिंदगी मे हमेशा एक बात याद रखना
किसिको रुलाके अपने सपने सजाये नही जाते.
Dard Bhari Dosti Shayari
जोड़कर रिश्ता मोहब्बत का किसी से,
उसे तन्हा अकेले छोड़ा नहीं जाता,
कांच से होते है यह दिल के रिश्ते,
इन दिल के रिश्तों को यु ही तोड़ा नहीं जाता.
दिल में है जो दर्द वो दर्द किसे बताएं,
हंसते हुए ये ज़ख्म किसे दिखाएँ,
कहती है ये दुनिया हमे खुश नसीब,
मगर इस नसीब की दास्ताँ किसे बताएं…!!
Shayari Dard Bhari
गम न कर हम तेरी राह में नहीं आयेगे,
अगर आह भी गए तो तुझसे नज़रे नही मिलायेगे,
जब होगा तुझे अपनी गलती का एहसास,
तब तक हम किसी और के हो जायेंगे.
कल रात मेरी आँख से एक आंसू निकल आया,
मैंने उसे पूछा तू बहार क्यों आया,
तो उसने मुझे बताया की,
तुम्हारी आँखों में कोई इतना है समाया,
की चाहकर भी अपनी जगह न बना पाया.
यूँ तो हर एक दिल में दर्द नया होता है,
बस बयान करने का अंदाज़ जुदा होता है,
कुछ लोग आँखों से दर्द को बहा लेते हैं,
और किसी की हँसी में भी दर्द छुपा होता है…!!
Dard Bhari Shayari Hindi
दिल के कोने में तेरा किस्सा बाकी हैं,
दर्द का एक हिस्सा बाकी हैं,
होता नहीं एहसास किसी को मेरा खालीपन,
क्याेंकि उस खालीपन में भी कोई अपना आना बाकी हैं..
लोग जलते रहे मेरी मुस्कान पर,
मैंने दर्द की अपने नुमाईश न की
जब जहाँ जो मिला अपना लिया,
जो न मिला उसकी ख्वाहिश न की…!!
Dard Bhari Bewafa Shayari
किस कदर अनजान है यह,
सिलसिला-ए-इश्क भी,
मोहब्बत तो कायम रहती है,
मगर इन्सान टूट जाते हैं.
इश्क कहता है मुझे,
एक बार कर के देख,
तुम्हे मौत से न मिलवा दिया,
तो मेरा नाम बदल देना.
जब भी रूठ जाते हो
सब कुछ अधुरा सा लगता हैं
मत रूठा करो जान
एक क्षण सदियों सा लगता है
**********************
हम तुम्हे खोना नही
चाहते
और
तुम्हारे बगैर किसी का
होना नही चाहते
**********************
जीवन में लव क्या होता है
यह उस इंसान से पूछों
जिन्होंने दिल टूटने के पश्चात भी
इन्तजार किया हो ?
काश बनाने वाले ने दिल काँच का बनाया होता,
दिल तोड़ने वाले के हाथों में ज़ख्म तो आया होता,
जब भी वो देखता अपने हाथों की तरफ,
कम से कम उसे मेरा ख्याल तो आया होता।
घांव इतना गहरा है बयां क्या करे
हम खुद निशाना बन गये अब वार क्या करे
जान निकल गयी मगर खुली रही आंखें
अब इससे ज्यादा उनका इंतझार क्या करे
वह खुश है पर शायद_हम से नहीं,
वह नाराज़ है पर शायद_हम से नहीं,
कोण कहता है? उनके दिल में मोहब्बत नहीं,
मोहब्बत तो है पर शायद_हमसे नहीं.!!
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।