केले पर निबंध Essay on Banana in Hindi

Learn essay on Banana in Hindi. केले पर निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5 के बच्चों और विद्यार्थियों के लिए हिंदी में।

Essay on Banana in Hindi – केले पर निबंध

Essay on Banana in Hindi 200 Words

केला फल के रूप मई पहचाना जाता है और ये मेरा सबसे प्रिय फल है। में हर रोज केला खाता हूँ। इसका रंग हरा होता है, लेकिन जब यह पक जाता है तब इसका रंग पीला हो जाता है। केला वजन बढाने के काम आता है अगर इसका इस्तेमाल दूध के साथ किया जाये। केला विटामिन युक्त होता है। यह स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। यह विटामिन सी का अच्छा स्रोत है। केले में पोटाशियम होता है जो कि मांसपेशियों को बढ़ाने के लिए उपयोगी होता है।

पके हुए केले के बहुत गुण होते है जैसे कि यह स्वादिष्ट, शीतल, वीर्यवर्धक, शरीर के लिए पुष्टकारक, माँस को बढ़ाने वाला, भूख, प्यास को दूर करने वाला तथा नेत्र रोग और प्रमेह नाशक है। अगर आप हाई ब्लड प्रेशर के मरीज है तो यह हाई ब्लड प्रेश को कम करता है। केले में 75 से 80 प्रतिशत तक पानी होता है। बच्चे केले को बहुत पसंद करते है। यह एक मीठा फल है। यह मेरा प्रिय फल है। मैं केले को बहुत पसंद करता हूँ।

More Hindi Essay

Essay on Apple in Hindi

Essay on Mango in Hindi

Essay on Importance of Forests in Hindi

Thank you for reading. Do not forget to give your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *