दादा जी पर निबंध Essay on My Grandfather in Hindi

Read essay on Grandfather in Hindi language. दादा जी पर निबंध। कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 के बच्चों और विद्यार्थियों के लिए दादा जी पर निबंध हिंदी में।

Essay on My Grandfather in Hindi दादा जी पर निबंध

hindiinhindi Essay on Grandfather in Hindi

Essay on My Grandfather in Hindi 150 Words

मेरे दादा जी बहुत प्यारे है। वह एक वृद्ध व्यक्ति है। वह बहुत धर्मिक विचार वाले व्यक्ति है। वह सुबह जल्दी उठ जाते है। वह रोज नहाते है और भगवान से प्रार्थना करते है। वह चश्मा पहनते है। वह हमेशा कुर्ता पजामा पहनते है। मेरे माता काम करते है, इसलिए मेरा सारा समय मेरे दादा जी के साथ ही बीतता है। मै रोज अपने दादा जी के साथ बाजार सब्जी लेने के लिए जाता हूँ। जब भी मैं स्कूल से वापस आता हूँ तो हम दोपहर का खाना एक साथ खाते है।

रात को वह मुझे सुन्दर कहानीयाँ सुनाते है और सुबह जल्दी उठाते है। वह मुझे स्कूल जाने के लिए तैयार करने में मेरी मदद करते है। हर रोज मैं उनके पैर छूता हूँ और वह मुझे बहुत सारा आर्शीवाद देते है। वह हमेशा जरूरतमंद व गरीबो की मदद करते है। मै अपने दादा जी से बहुत प्यार करता हूँ।

More Essay in Hindi

Essay on Grandparents in Hindi

Essay on Parents in Hindi

Essay on peace in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *