स्वयं पर निबंध Essay on Myself in Hindi मेरा परिचय निबंध Mera Parichay in Hindi

Short essay on Myself in Hindi language. स्वयं पर निबंध। कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 के बच्चों और विद्यार्थियों के लिए स्वयं पर निबंध हिंदी में। Read मेरा परिचय निबंध Mera Parichay in Hindi Essay.

Essay on Myself in Hindi मेरा परिचय पर निबंध

Hindiinhindi Essay on Myself in Hindi

Essay on Myself in Hindi 150 Words

मेरा नाम अनुराग सिंगला है। मैं गीता कालोनी, दिल्ली में रहता हूँ। मैं 11 साल का हूँ। मैं कक्षा 5 में पढता हूँ। मैं गर्वमेन्ट हाई स्कूल में पढता हूँ। सुबह मै उठकर स्नान करता हूँ। स्नान करने के बाद मैं रोज भगवान से प्रार्थना करता हूँ। मै स्कूल के लिए तैयार होने के लिए अपनी स्कूल की ड्रेस पहनता हूँ और उसके बाद मै हैल्थी नाश्ता लेता हूँ।

मेरी माता जी मेरे स्कूल के लिए लंच बाक्स तैयार करती है। मैं सीधा और हैल्थी खाना पसंद करता हूँ। मेरे खाली समय में मैं घर के अन्दर खेले जाने वाले खेल जैसे लूडो और केरम खेलना पसंद करता हूँ। मै स्कूल की ड्रेस पहनकर रोज स्कूल जाता हूँ। मैं स्कूल में समय पर जाना बहुत पसंद करता हूँ। मेरे कई दोस्त है मगर मेरा प्रिय दोस्त मोहन है। हम स्कूल की कक्षा में इकठे बैठते है।

Essay on Myself in Hindi 250 Words

मेरा नाम तरुण वर्मा है। वर्मा मेरा जातिगत नाम है। मैं 10 वर्ष का हूँ और 5वीं कक्षा में पढ़ता हूँ। प्रतिदिन मैं स्कूल बस से विद्यालय जाता हूँ। इसके लिये मुझे सुबह जल्दी उठना पड़ता है। गर्मियों में तो कोई कठिनाई नहीं होती लेकिन सर्दियों में थोड़ा कष्ट होता है।

मेरे पिताजी सरकारी नौकरी में हैं। वे एक अधिकारी हैं। सरकार की ओर से उन्हें एक घर मिला हुआ है। मेरा घर बहुत सुंदर है। उसमें मैं अपनी माँ, पिताजी, बहन और भाई के साथ रहता हूँ। मेरी माँ बहुत अच्छी है। वे हम सब भाई-बहनों को पढ़ाती-लिखाती है और हम सबके लिए भोजन बनाती है। उनका बनाया हुआ खाना बहुत स्वादिष्ट होता है। वे सबसे अच्छा राजमां चावल बनाती हैं।

मेरी एक छोटी बहन है, नाम है वन्दना। बड़ी शरारती और बातूनी है। सबकी आँखों का तारा। अभी छोटी है, स्कूल नहीं जाती। अगले वर्ष से जाने लगेगी। मैं उसे बहुत प्यार करता हूँ। उसे टॉफियाँ, चॉकलेट, खिलौने आदि लाकर देता हूँ। अभी कुछ दिनों पहले बीमार पड़ गई तो हमारे तो प्राण ही सूख गये। जब बोलती है तो जैसे बहार आ जाती है। चलती नहीं बस नाचती रहती है। मेरा भाई मुझसे बड़ा है, वह सातवीं कक्षा का छात्र है। वह मेरे ही स्कूल में पढ़ता है। वह खेलकूद तथा पढ़ाई में सदैव प्रथम आता है, उसे आदर्श विद्यार्थी का ईनाम भी मिला है।

More Essay in Hindi

Essay on Self Dependence in Hindi

Peace essay in Hindi

Lalach Buri Bala Hai in Hindi

Story on Self Dependent in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *