Face Fairness Tips in Hindi चेहरे की रंगत निखारने के उपाय

Face Fairness Tips in Hindi – आपको पता ही होगा कि हम अपनी website पर आपकी problems को solve करने के लिए हर दिन कुछ ना कुछ new लेकर आते हैं और आज का हमारा topic है सांवलापन। वैसे तो हमारा मानना यह है कि fair and dark color से आदमी के व्यक्तित्व में कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन फिर भी कुछ लोगों की चाहत होती है कि सांवलापन रहे ही ना। तो चलिए उसके लिए हम आपको बताते हैं कुछ सरल उपाय। Today we are going to discuss topic “Face Fairness Tips in Hindi”.

hindiinhindi Face Fairness Tips in Hindi

Face Fairness Tips in Hindi Language

उपाय नंबर एक की बात करते हैं (1. Face Fairness Tips in Hindi) – इसमें हमें सामग्री चाहिए दही और शहद। तो चलिए अब इनसे एक paste तैयार करते हैं, जिसके लिए हम लेंगे एक bowl और इसमें हम दो चम्मच दही add करेंगे और 2 चम्मच दही में आपको एक चम्मच शहद मिलाना है। इसे मिक्स करने के बाद एक पेस्ट बना लेंगे। अब इस paste को आप अपने पूरे face पर apply करें। Face पर apply करने के बाद 15 मिनट तक इसे यूं ही रहेंगे दे और उसके बाद face धो ले। आप देखें रोजाना इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की रंगत निखरने लगती है।

उपाय नंबर दो कि जो कि बेहद ही सरल है (2. Face Fairness Tips in Hindi) – इसके लिए हमें चाहिए टमाटर। चलिए इसकी recipe आपको बताते है। आप एक टमाटर लीजिए और उसका एक slice कर लीजिए। टमाटर को हम slice कर लेंगे और इस टमाटर के slice को आप अपने face पर मसाज करेंगे। जब आप मसाज करेंगे तो चेहरे पर जमा धुल और गंदगी जो है वह निकल जाएगी और आपका चेहरा खिल उठता है। इससे मसाज करने से आपके रंगत धीरे-धीरे निखरने लगती है।

अब बात करते हैं उपाय नंबर 3 की (3. Face Fairness Tips in Hindi) – इसके लिए हमें समाग्री चाहिए – दूध, केसर के कुछ रेशे और साथ ही हरी इलायची जिसे हम छोटी इलाइची भी कहते हैं। सबसे पहले इनका मिश्रण त्यार करते हैं। दूध में हम मिलाएंगे कुछ केसर के रेशे और फिर हम इसमें मिलाएंगे छोटी इलायची। छोटी इलायची को आप कूट कर मिला लें, तो वे ज्यादा बेहतर हो। बेहतर होगा छोटी इलाइची को आप पाउडर बनाकर आप इसे इस्तेमाल करे। अब यह paste तैयार हो चुके हैं। अब यह दूध त्यार हो चूका है, अब इस दूध को हर दिन सेवन करने से कुछ ही दिनों में देखेंगे कि आपकी चेहरे की रंगत कैसे धीरे-धीरे निखरने लगेगी।

इसके साथ आपको कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है। जी हां, अपनी रंगत को निखारने के लिए आप खाने में सेब, संतरा, मूली, टमाटर, प्याज, हरी सब्जियों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें और साथ ही हफ्ते में दो बार scrubber से अपनी skin को scrub करना है। धूप में कम से कम निकलना है और अगर किसी वजह से धुप में निकलना ही पड़े तो आप किसी अच्छे sun screen का इस्तेमाल जरूर करें और साथ ही दो glass दिन में जरूर पिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके चेहरे की रंगत निखरने लगेगी और चेहरा खिल उठेगा। तो दोस्तों उम्मीद करते हैं जो जानकारी हम आपको दे रहे हैं वह आपके लिए उपयोगी साबित हो रही है।

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *