Indian National Calendar in Hindi

Know about Indian National Calendar in Hindi. भारत का राष्ट्रीय कैलेंडर/ शक संवत्। Read information on Indian National Calendar in Hindi language. कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए भारत का राष्ट्रीय कैलेंडर हिंदी में। Indian National Calendar 2019 in Hindi for students.

Indian National Calendar in Hindi

मेरी मम्मी की एक आदत है। जब भी कोई खास दिन आने वाला होता। है, तो वे कैलेंडर में उस तारीख पर गोला लगा देती हैं। उनका मानना है कि किसी का जन्मदिन हो या कोई त्योहार, ऐसा करने से वे उस दिन को भूलती नहीं। कभी-कभी मैं सोचती हूँ कि अगर कैलेंडर नहीं होता, तो हम अपने काम ठीक समय पर कैसे कर पाते, क्योंकि तब तो बस दिन निकलता और रात होती। हमें हर दिन का फर्क कैसे पता चलता?

कैलेंडर तो हम सभी के घर में होता है, पर क्या आप जानते हैं कि जनवरी से लेकर दिसंबर तक के 12 महीनों वाला जो कैलेंडर हम काम में लेते हैं, उसे ‘ग्रेगोरियन कैलेंडर’ कहते हैं। आज़ादी के समय तक भारत में ईसा संवत् पर बने केवल इसी कैलेंडर का उपयोग किया जाता था, लेकिन आजादी के बाद “कैलेंडर सुधार समिति” बनाई गई। समिति ने राष्ट्रीय कैलेंडर के लिए ईसा संवत् की जगह शक संवत् अपनाने की बात कही।

आखिरकार 22 मार्च, 1957 को शक संवत् के आधार पर तैयार नया राष्ट्रीय कैलेंडर अपनाया गया। इस कैलेंडर में भी दिनों की संख्या 365 है। इसका पहला महीना चैत्र कहलाता है। बाकी महीनों के क्रम से नाम हैं – वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ और फाल्गुनन्।

इसे भारत के गजट, आकाशवाणी के समाचार, भारत सरकार द्वारा जारी कैलेंडरों और आम लोगों को सरकारी सूचनाएँ देने जैसे सरकारी कामों के लिए अपनाया गया। इसकी तिथियों का ‘ग्रेगोरियन कैलेंडर’ की तिथियों से स्थायी और सटीक मिलान होता है, जैसे चैत्र की प्रथम तिथि सामान्य वर्ष में 22 मार्च और लीप वर्ष में 21 मार्च को पड़ती है।

राष्ट्रीय कैलेंडर को शालिवाहन संवत के रूप में भी जाना जाता है। इस संवत् की शुरुआत भारतीय इतिहास में प्रसिद्ध सातवाहन राजाओं में से एक शालिवाहन ने की थी।

Other links

World Environment Day Essay in Hindi

Essay on Rainy Day in Hindi

Teachers Day Speech in Hindi

Independence Day speech in Hindi

Republic Day Speech in Hindi

Essay on My First Day at School for Class 4 in Hindi

Thank you for reading about Indian National Calendar in Hindi language. Give your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *