Khelo India Essay in Hindi खेलो इंडिया राष्ट्रीय योजना

Hello guys today we are going to discuss Khelo India essay in Hindi/ खेलो इंडिया राष्ट्रीय योजना। Khelo India essay in Hindi was asked in many competitive exams as well as classes in 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12. Read Khelo India essay in Hindi to get better results in your exams.

Khelo India Essay in Hindi – खेलो इंडिया राष्ट्रीय योजना पर निबंध

hindiinhindi Khelo India Essay in Hindi

Khelo India Essay in Hindi 350 Words

परिचय

भारत सरकार ने खेलो इंडिया स्कीम की घोषणा 2017 में सितम्बर माह में 20 तारीख को की थी। खेलो इंडिया 2017 में प्रस्तावित किया गया था जो की 31 जनवरी 2018 से शुरू किया गया है। इस स्कीम को पूर्ण रूप से सँभालने की जिम्मेदारी यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट मंत्रालय की होगी। देश में खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘खेलो इंडिया’ की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सरकार ऐसे खिलाड़ियों का सहयोग करना चाहती है, जिन्हें खेल से प्यार है और जो समर्पण भाव से खेलते है।

मुख्य भाग

इस योजना के जरिये सरकार उन सभी एथलीट को बेहतरीन सुविधा देगी जो गरीब परिवारों से निकलकर खेलों में अपना भविष्य बनाना चाहते है। इस योजना के अंतर्गत सरकार ऐसे खिलाड़ियों को तैयार करेगी, जो देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की प्रतिभा उजागर करने का दमखम रखते है, इसके लिए सरकार की तरफ से पैसे भी दिए जायेगे। सरकार का मुख्य लक्ष्य सिर्फ एथलीटस को ही प्रमोट करने का नहीं है बल्कि खेलों की अहमियत पूरे देश में फैलाना है।

खेलो इंडिया योजना के लाभ

1. इस योजना से खेल का स्तर ऊंचा होगा
2. इस योजना के तहत 1000 खिलाड़ी चुने जाएंगे और उन्हें 8 सालों में 5 लाख तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी
3. इस योजना के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत ही जल्द एथलेटिक्स ट्रैक हॉकी और फुटबॉल ग्राउंड तरणताल सहित बहुदेसी हाल का निर्माण कराया जाएगा
4.इस कार्यक्रम के तहत दस से अठारह साल आयु वर्ग के करीब बीस करोड़ बच्चों को राष्ट्रीय शारीरिक फिटनेस अभियान में शामिल किया जाएगा

निष्कर्ष

इस योजना का निर्माण गरीब और पिछड़े क्षेत्रों में खेलों को प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु किया जा रहा है। इससे न केवल बच्चों की शारीरिक फिटनेस पर ध्यान दिया जाएगा बल्कि फिटनेस से संबंधित गतिविधियों को भी समर्थन मिलेगा। इस योजना से उन खिलाड़ियों को सहायता मिलेगी जो क्षमता होने के बाद भी पैसे या साधन न मिलने से पीछे रह जाते है। इसकी सहायता से महिलाओं को भी खेलों में प्रोत्साहन दिया जायेगा।

Other Articles in Hindi

Essay on importance of sports in Hindi

Sachin Tendulkar biography in Hindi

Essay on Sports in Hindi

Essay on Commonwealth Games in Hindi

Virat Kohli Biography in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *