Kiran Bedi Biography in Hindi किरण बेदी का जीवन परिचय

Know more about Kiran Bedi Biography in Hindi. किरण बेदी का जीवन परिचय। कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए किरण बेदी का जीवन परिचय हिंदी में। Kiran Bedi Biography in Hindi will teach you how to live life. Write short biography of Kiran Bedi in Hindi language. Some people know her and search about Dr Kiran Bedi biography in Hindi.

hindiinhindi Kiran Bedi Biography in Hindi

Kiran Bedi Biography in Hindi – किरण बेदी का जीवन परिचय

ईमानदारी बुलद हौसले और साहस की जीती-जागती मिसाल हैं-किरण बेदी। वे देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं। उनका जन्म 9 जून, 1949 को पंजाब के अमृतसर में हुआ। उनके पिता प्रकाशलाल और माँ प्रेमलता बेटियों को वरदान मानते थे। किरण की शुरुआती शिक्षा अमृतसर के एक कॉन्वेंट स्कूल में हुई। सन् 1964-68 में उन्होंने अमृतसर के शासकीय कन्या महाविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य ऑनर्स में स्नातक और 1968-70 में राजनीतिशास्त्र में स्नातकोत्तर उपाधि हासिल की।

उन्हें टेनिस बहुत पसंद था। अपनी बहनों के साथ उन्होंने इस खेल में कई खिताब भी हासिल किये। उस वक्त वे ‘पेशावर बहनों’ के नाम से जानी जाने लगीं । किरण ऑल इंडिया और ऑल एशियन टेनिस चैंपियनशिप की विजेता भी रहीं।

भारतीय पुलिस सेवा में जाने से पहले वे चार वर्ष तक एनसीसी कैडिट रहीं। यह अनुभव करके बहुत काम आया। राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान न तो वर्दी उनके लिए कोई नई चीज थी, न ही कदम-ताल । भारतीय पुलिस सेवा में पुलिस महानिदेशक के पद पर पहुंचने वाली किरण एकमात्र भारतीय महिला थीं जिन्हें यह गौरव हासिल हुआ। वे डीआईजी, चंडीगढ़ गवर्नर की सलाहकार, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में डीआईजी और संयुक्त राष्ट्र संघ में एक असाइनमेंट पर भी कार्य कर चुकी है।

जब उन्हें 7200 कैदियों वाली तिहाड़ जेल का महानिरीक्षक बनाया गया, तब वहाँ उन्होंने एक मिशन चलाया। उन्होंने कैदियों के प्रति सुधारात्मक रवैया अपनाते हुए उन्हें योग, ध्यान, शिक्षा और संस्कारों का पाठ पढ़ाया। किरण बेदी को अपनी बेबाकी और कर्त्तव्यपरायणता के लिए पद पर रहते हुए कई बार मश्किलों का भी सामना करना पड़ा, लेकिन वे हार मानने या टूट जाने वालों में से नहीं थीं।

1988 में दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक और 1993 में दिल्ली के राष्ट्रीय तकनिकी संस्थान से सामाजिक विज्ञान में नशाखोरी और घरेल हिंसा विषय पर शोध कर पी-एच-डी की डिग्री हासिल की। 2005 में उन्हें डॉक्टर ऑफ लॉ की उपाधि से सम्मानित किया गया। उनकी सेवाओं के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा गया। उनके पूरे करिअर पर नजर डाली जाए तो पता चलता है की उन्होंने जो कुछ भी किया उसका पहला लक्ष्य देश और समाज की सेवा करना था। यह कार्य वे आज भी कर रही हैं। आज ये कार्य वे अपने द्वारा स्थापित नवज्योति और इंडिया विजन फाउंडेशन नामक एनजीओ के जरिए कर रही हैं।

Related Articles

Essay on Rabindranath Tagore in Hindi

Essay on Subhash Chandra Bose in Hindi

Atal Bihari Vajpayee in Hindi

Dr Bhimrao Ambedkar in Hindi

Tulsidas in Hindi

Meera Bai in Hindi

Thank you for reading Kiran Bedi Biography in Hindi. Do share your feedback in comment box.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *