Letter to Deputy Commissioner in Hindi डिप्टी कमिश्नर को पत्र

Readers today we are going to write a letter to deputy commissioner in Hindi. Students and many other people find difficulty in writing letter to authorities like Deputy Commissioner. We find this issue and collaborated few things that will help you in writing a letter to Deputy Commissioner in Hindi.

Letter to Deputy Commissioner in Hindi

hindiinhindi Letter to Deputy Commissioner in Hindi

परीक्षा के दिनों में बजने वाले लाउडस्पीकरों को बन्द करवाने के लिए अपने नगर के डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखो।

सेवा में
डिप्टी कमिश्नर महोदय
मानसा शहर।

मान्यवर,

मैं आपका ध्यान परीक्षा के दिनों में पढ़ाई में कठिनाई उत्पन्न करने वाले लाउडस्पीकरों की ओर आकर्षित करवाना चाहता हूं। जैसे कि आपको विदित ही है कि शिक्षा बोर्ड की आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा फरवरी से आरम्भ हुई थी और आजकल दसवीं कक्षा की परीक्षा भी आरम्भ हो गई है। हम दसवीं कक्षा के छात्र आपसे प्रार्थना कर रहे हैं कि आजकल भी प्रातः काल से ही लाउडस्पीकर बजने आरम्भ हो जाते हैं और रात तक कहीं न कहीं पूरे जोर से बजते रहते हैं।

प्रात:काल मन्दिर, गुरुद्वारे आदि धार्मिक स्थानों में लाउडस्पीकर बजते हैं। दिन के समय विज्ञापन के लिए बजते हैं। फिल्मों का विज्ञापन करने के लिए दिन भर अनेक बार ऊंची आवाज़ में बजते हुए लाउस्पीकर गली-मुहल्ले तथा बाज़ार में घूमते हैं। इसी प्रकार मुहल्लों में अखण्ड पाठ, शादी तथा अन्य उत्सवों में भी लोग लाउडस्पीकर लगवाते है। ये ठीक है कि ऐसे अवसरों पर लोग उत्साह और खुशी से ऐसा करते हैं। क्या इतनी ऊँची आवाज़ में उनको बजाना आवश्यक होता है ?

इस प्रकार के शोर से हमारी पढ़ाई में विघन होता है तथा ध्यान बंटता रहता है। यह भी तो सम्भव नहीं है कि हम इन से बचने के लिए कहीं चले जाएं। फिल्मी गीतों की धुनें कानों से टकराती है और अध्ययन से मन हट जाता है।

इस सम्बन्ध में सभी माता-पिता एवं अभिभावक भी परेशान रहते हैं और हमारे मुहल्ले के कुछ गणमान्य लोग आप से स्वयं मिलने की योजना बना रहे हैं।
आप से अनुरोध है कि हमारे भविष्य और अमूल्य समय का ध्यान रखते हुए हमारी प्रार्थना पर गौर करेंगे तथा इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश तुरन्त ही देंगे ताकि हम छात्र एकाग्रचित होकर अपने अध्ययन में जुटे रहें।

उम्मीद है कि आप हमारी प्रार्थना पर तुरन्त ही गौर करने की कृपा करेंगे।

विनीत
रमेश, सुरेश, लवलीन, मनोज
तिथि 17 अप्रैल, 19…

Congratulation Letter to Friend for Selection in Medical College in Hindi

Birthday Invitation Letter to Friend in Hindi

Letter on Tree Plantation in Hindi

Apology Letter to Father in Hindi

Application letter in Hindi

Letter to teacher for seat change in Hindi

Thank you for reading a letter to Deputy Commissioner in Hindi. Do not forget to give your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *