मेरे परिवार पर निबंध My Family Essay in Hindi

Learn an essay on My Family in Hindi मेरे परिवार पर निबंध (Mera Parivar Essay in Hindi) for students of class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12. Know more about an essay on my family in Hindi 200 words. Paragraph on my family in Hindi language.

My Family Essay in Hindi

hindiinhindi My Family Essay in Hindi

My Family Essay in Hindi 200 Words

मेरा नाम अभिनव है और मैं दिल्ली मे अपने छोटे से परिवार के साथ रहता हूँ। मैं अपने माता-पिता व अपनी बहन के साथ रहता हूँ। हमारा छोटा सा सुन्दर घर है। हम सब अपने घर में बहुत खुश है। मेरे माता-पिता बहुत ही अच्छे है। मेरे पिताजी बैंक मे प्रबन्धक है। मेरी माताजी स्कूल में अध्यापक है। मेरे माता-पिता मेरी पढाई में मदद करते है।

मेरी माता जी सुबह उठकर भगवान से प्रार्थना करती है और सारे घर के लिए खाना बनाती है फिर अपने स्कूल मे चली जाती है। मेरी बहन स्कूल में पढ़ती है वह बहुत ही बुद्धिमान और मेहनती है। वह मेरी पढाई में मदद करती है। वह अपनी कक्षा में बहुत ही होशियार है वह हमेशा प्रथम आती है। मैं तृतीय कक्षा में पढता हूँ। मुझे घर के अन्दर खेलने वाले खेल जैसे केरमबोर्ड, लूडो पसन्द है।

मेरे माता पिता बहुत ही सीधे सादे है। वह हमेशा गरीबों की मदद करने के लिए तैयार रहते है। वह दयालु हद्रय के है। हम अपने माता-पिता के साथ हर हफते धूमने के लिए जाते है। मुझे अपने माता-पिता पर गर्व है। मेरे माता-पिता और मेरी बहन मुझे बहुत प्यार करती है।

Essay on My Brother in Hindi

Essay on Sister in Hindi

Essay on mother in Hindi

Essay on My Father in Hindi

Essay on Grandfather in Hindi

Essay on family planning in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *