Essay on National Anthem of India in Hindi

Read an essay on National Anthem of India in Hindi. More information on National Anthem of India in Hindi language. भारत के राष्ट्रीय गान पर निबंध। कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय गान पर निबंध हिंदी में। Essay on National Anthem of India in Hindi for students. Learn more about an essay on National Anthem of India in Hindi to score well in your exams.

hindiinhindi National Anthem of India in Hindi

Essay on National Anthem of India in Hindi

राष्ट्रगान : जन गण मन अधिनायक जय हे।

जन गण मन अधिनायक जय हे
भारत भाग्य विधाता।
पंजाब सिन्ध गुजरात मराठा
द्रविड़ उत्कल बंग।
विंध्य हिमाचल यमुना गंगा
उच्छल जलधि तरंग।
तव शुभ नामे जागे
तव शुभ आशीष मागे।
गाहे तव जयगाथा।
जन गण मंगल दायक जय हे
भारत भाग्य विधाता।
जय हे, जय हे, जय हे
जय जय जय जय हे॥

बच्चो! मुझे गीत-संगीत का बहुत शौक है। जब मैं आपकी तरह स्कूल में पढ़ती थी, तो एक गीत हम रोज़ प्रार्थना के समय गाया करते थे, जो आज भी मुझे बहुत पसंद है। जानना चाहेंगे, कौन-सा है वो गीत? वो है, हमारा राष्ट्रगान-जन गण मन अधिनायक जय हे, जैसे ही हारमोनियम पर इसकी धुन बजती थी, हम सभी सावधान की मुद्रा में खड़े हो जाते थे और पूरा विद्यालय एक साथ इसे गा उठता था। इसे गाने में 52 सेकंड लगते हैं।

सबसे पहले इसे 27 दिसंबर, 1911 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में गाया गया था। 24 जनवरी, 1950 को इसे भारत की संविधान समिति ने भारत के राष्ट्रगान के रूप में स्वीकार किया। इस गान को मूल रूप से रवीन्द्रनाथ टैगोर ने बाँग्ला भाषा में रचा था। यूँ तो पूरे गीत में कल पाँच चरण हैं, लेकिन इसका पहला चरण ही राष्ट्रगान के रूप में गाया जाता है। भारत के लोगों के मन में अपने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को लेकर जो आदरभाव है, राष्ट्रगान में उसी को प्रकट किया गया है।

अधिकतर सभी राष्ट्रीय समारोहों में राष्ट्रगान गाया जाता है। यहाँ तक कि पहले सिनेमा हॉल में किसी भारतीय फिल्म के खत्म होने पर भी यह बजाया जाता था, लेकिन बहुत से लोग इसके बजने के दौरान भी बैठे रहते थे या बातें करते रहते थे, इसलिए अब इसे राष्ट्रीय पर्वो या राष्ट्रीय महत्त्व के दूसरे समारोहों के आखिर में ही बजाया जाता है।

जानते हैं, 2005 में कुछ लोगों ने कहा कि इसमें आने वाले एक शब्द सिंध को अब इससे हटा देना चाहिए, क्योंकि आजादी के बाद सिंध प्रांत पाकिस्तान में चला गया था, पर आखिरकार ऐसा नहीं किया गया। हम अपने देश से बहुत प्यार करते हैं और अपने राष्ट्रगान से भी। क्यों, ठीक है न? तो वायदा कीजिए कि अब आप भी कभी प्रार्थना सभा या कहीं और भी इसके गाए जाने पर बातें नहीं करेंगे!

National Tree of India Banyan Tree in Hindi

Lotus in Hindi

Essay on National Game of India Hockey In Hindi

National Integration and unity Hindi

Essay on Nationalism in Hindi

Hamara Pyara Bharat Nibandh

Thank you for reading an essay on National Anthem of India in Hindi. Give your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *