राष्ट्रीय एकीकरण पर निबंध – National Integration and Unity Hindi Essay
|National Integration and Unity Hindi Essay – राष्ट्रीय एकीकरण पर निबंध| Check out National Integration essay in Hindi. What National Integration and Unity? Today we are going to explain how to write National Integration and unity in Hindi. Now you can take useful examples to write National Integration and unity Hindi essay in a better way. Essay on National Integration and unity Hindi essay is asked in most exams nowadays starting from 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12.
National Integration and Unity Hindi Essay – राष्ट्रीय एकीकरण पर निबंध
राष्ट्रीय एकीकरण पर निबंध – National Integration and Unity Hindi Essay
राष्ट्रीय एकता एक मनोवैज्ञानिक प्रक्रिया है जिसमे किसी राष्ट्र के लोगों में भाई-चारा अथवा राष्ट्र के प्रति प्रेम हो। भारत में आज अनोखी संस्कृति और विविध जीवनशैली को मानने वाले बहुत सारे विरोधी लोग रहते हैं, इसी लिए हमे आज अपने जीवन में राष्ट्रीय एकीकरण के अर्थ को समझने की और समझने की बहुत आवश्यकता है क्योकि राष्ट्रीय एकता राष्ट्र को सशक्त बनता है। हम सबको अपने भारत देश के बेहतरीन भविष्य और राष्ट्रीय एकीकरण के लिए एक जुट होकर सबकुछ मानना होगा। हमारे राष्ट्र भारत में विभिन्न धर्म, जाति, समुदाय, नस्ल और सांस्कृतिक समूह के लोग प्यार से एक-साथ रहते आ रहे है, जो दुनिया भर के देशो के लिए मिसाल है। विभिन्न जाति-पात से उठकर भारत की सांस्कृतिक विरासत विश्व में प्रशिद्ध है किन्तु हमेशा से ही राजनीतिक एकता में कमी देखि आ रही है।
भारत में सिर्फ एक बार ही राजनीतिक एकता देखी गयी थी संन 1947 में, जब सभी ने मिलकर अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर किया गया था। अंग्रेजो ने हमारे विभिन्न धर्म, जाति, समुदाय, नस्ल में मतभेद पैदा किये, बाँटो और राज करो की नीति अपनायी, हालाँकि अंग्रेज बाद में असफल हो गए थे और इसके पीछे एक ही कारन था – भारत के नागरिको की राष्ट्रीय एकीकरण। आज़ादी के बाद भारत में राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा दिया जाता आ रहा है जैसे सांस्कृतिक एकता, संविधान, कला, साहित्य, राष्ट्रीय ध्वज़, राष्ट्र गान अदि।
एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करने के लिए यह जरुरी है की हम सब एक होकर प्यार से रहे। हमें भारत में विविधता में एकता का वास्तविक मतलब समझना चाहिये। जनसंखया की बात करे तो भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है जहाँ विश्व के प्रमुख धर्म के लोग एक साथ रहते है। भारत में 1652 भाषाएँ बोली जाती हैं। सभी मतभेदों को भूलकर हमे शांति से एक साथ रहना चाहिए। राष्ट्रीय एकीकरण के उद्देश्य को पूरा करने के लिये सबकुछ विविधता है।
Other Hindi Essay –
Thank you for reading राष्ट्रीय एकीकरण पर निबंध – National Integration and Unity Hindi Essay. Now you can send us your essay in your own 300 words through comment box and give feedback on National Integration and Unity Hindi Essay?