National Currency of India Rupee in Hindi

Read about National Currency of India Rupee in Hindi भारत की राष्ट्रीय मुद्रा रुपया। More information on Rupee in Hindi language. कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए भारत की राष्ट्रीय मुद्रा रुपया पर निबंध। National Currency of India Rupee in Hindi for students. Learn information about India Rupee in Hindi to increase you general knowledge.

hindiinhindi National Currency of India Rupee in Hindi

National Currency of India Rupee in Hindi

राजू के पापा की आइसक्रीम की दुकान है, पर उसे चिप्स बहत पसंद हैं। वह अकसर अपने जेबखर्च के पैसों से चिप्स खरीदता है। सोचिए! अगर दुनिया में पैसे का चलन नहीं होता, तो हम अपनी पसंदीदा चीजें कैसे खरीदते? पर एक समय ऐसा भी था जब रुपये-पैसे होते ही नहीं थे और तब एक चीज के बदले दुसरी चीज़ देनी पड़ती थी, यानी तब राजू आइसक्रीम देकर चिप्स खरीद सकता था, पर सभ्यता के विकास के साथ यह व्यवस्था बदल गई। अब हर देश की अपनी मुद्रा है। भारत की मुद्रा रुपया कहलाती है। हमारी मुद्रा की दो इकाइयाँ हैं, रुपये और पैसे। 1 रुपये में 100 पैसे होते हैं। आजादी के पहले दशक तक 1 रुपये में 16 आने होते थे। आनों की तरह ही अब पैसों का चलन भी धीरे-धीरे समाप्ति पर है और अब सबसे छोटा सिक्का भी 1 रुपये से शुरू होता है।

भारत उन देशों में से एक है, जहाँ सिक्कों का प्रयोग सबसे पहले शुरू हुआ। शुरू में चाँदी, ताँबे आदि धातुओं के सिक्के चलते थे, पर अब अधिकतर सिक्के एल्युमिनियम या लौहयुक्त स्टेनलेस स्टील के बनते हैं। और हाँ, न तो आप-हम नोट छाप सकते हैं, न ही सिक्के ढाल सकते हैं। इसकी पूरी जिम्मेदारी भारत सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक पर है।

जिस जगह सिक्के ढाले जाते हैं, उसे टकसाल कहते हैं। भारत में नोएडा, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद में टकसालें हैं, जबकि देवासं, मैसूर और होशंगाबाद में नोट छापे जाते हैं। सिक्कों पर उनके मूल्य के अलावा गेहूँ की बालियाँ, राष्ट्रीय चिह्न-अशोक स्तंभं, राष्ट्रीय व्यक्तित्व जैसे इंदिरा गांधी, राष्ट्रीय प्रतीकों आदि का चित्र बना होता है। इसी तरह जो नोट चलन में हैं, उनमें महात्मा गांधी के चित्र के साथ 17 भारतीय भाषाओं में उनकी कीमत लिखी होती है। हो सकता है, कुछ समय बाद आपको प्लास्टिक के नोट भी देखने को मिलें ।

Thank you for reading about Rupee in Hindi in Hindi. Give your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *