Sahayta Story in Hindi सहायता पर कहानी

Read Sahayta Story in Hindi language. सहायता पर कहानी। कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए सहायता पर कहानी हिंदी में। Sahayta Story in Hindi.

Sahayta Story in Hindi

hindiinhindi Sahayta Story in Hindi

भगवान् उसी की सहायता करता है जो अपनी सहायता आप करता है।

परिश्रमी मनुष्य अपने भाग्य का निर्माण स्वयं करता है। जो मनुष्य दूसरों की सहायता की राह जोहता है और स्वयं प्रयास नहीं करता, उसे जीवन से सफलता नहीं मिलती है। इसीलिए कहा गया है – भगवान उसकी सहायता करता है जो अपनी सहायता आप करता है। इस तथ्य को निम्नलिखित कहानी द्वारा सिद्ध किया जा सकता है –

एक गाड़ीवान लकड़ियों से भरी गाड़ी लेकर जंगल से घर लौट रहा था। रास्ते में उसे एक नाला पार करना था। नाला कीचड़ से भरा हुआ था सो उसकी गाड़ी का पहिया कीचड़ में फंस गया और नाला पार न कर सका।

गाड़ी का पहिया कीचड़ में फंसा देख गाड़ीवान बहुत निराश हुआ। उसने बैलों की खूब पिटाई की परन्तु पहिया टस से मस न हुआ। अन्त में वह अपने देवता को पुकारता है, “हे प्रभो मेरी सहायता करो। मैं मुसीबत में फंस गया हूं।” देवता उस गाड़ीवान की पुकार सुनकर वहां आ पहुंचा और बोला, “अरे भूखे बैलों को मारने से या निराश होने से क्या गाड़ी का पहिया कीचड़ से बाहर आ सकेगा ? तुम स्वयं पहिये पर जोर लगाओ तथा बैलों को ललकारो, देखो गाड़ी कीचड़ से अवश्य बाहर आ जाएगी।

देवता की बात सुन कर गाड़ीवान बहुत प्रसन्न हुआ तथा बड़े उत्साह से उस ने पहिये को बाहर निकालने का प्रयास किया। गाड़ी झट से कीचड़ से बाहर आ गई। गाड़ीवान खुशी से उछलता-कूदता हुआ बोला, “प्रभो आपने बहुत कृपा की जो मेरी गाड़ी कीचड़ से बाहर निकाल दी। मैं घर पहुँचते ही आप को प्रसाद चढ़ाऊंगा।” इस पर देवता मुस्कराए और बोले, “अरे भाई इसमें मैंने क्या किया है। अपने प्रयास द्वारा ही तुमने गाड़ी कीचड़ से बाहर निकाली है।” गाड़ीवान बहुत हैरान हुआ। देवता ने कहा, “मेरा कहने का अभिप्राय यह है कि जो आदमी दूसरों का मुंह ताकता है वह प्रभु की कृपा नहीं पाता, और जो आदमी अपना काम करने में तत्पर रहता है वह मानो अपनी सहायता आप ही करता है। मैं भी ऐसे आदमी पर प्रसन्न रहता हूं और उसे सहायता पहुंचाता हूं।”

इतना कह कर देवता अदृश्य हो गया और गाड़ीवान देवता की उसी बात पर विचार करने लगा।

शिक्षा – जो अपनी सहायता आप करता है भगवान भी उसी की ही सहायता करता है।

More essay in Hindi

Women Safety Essay in Hindi

Road Safety Essay in Hindi

Essay on road accident in Hindi

Essay on Indian Railway in Hindi

Garmi Ki Chuttiyan Kaise Bataye Patra

Thank you reading. Don’t for get to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *