Save Water Essay in Hindi जल बचाओ पर निबंध

Jal Sanrakshan essay in Hindi or Essay on Save Water in Hindi. जल संरक्षण पर निबंध। In this article, you need to you will get to know what is the importance of water essay in Hindi. It will promote water conservation in Hindi on the world platform. For this essay, there are many ways that examiner may ask you starting from essay on save water in Hindi language, how to save water in Hindi, the importance of water in Hindi, water information in Hindi and save water in Hindi. Other than this you may get a question in Hindi language but the answer will be the same. Jal Sanrakshan slogans in Hindi are like swachh Jaa swachh bahrt essay in Hindi, Jaa bachao jeevan bachao and Jal hi jeevan hai essay in Hindi.

कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए जल संरक्षण पर निबंध हिंदी में। Save Water Essay in Hindi. Take useful examples to write save water essay in Hindi in a better way. Essay on Save Water in Hindi is asked in most exams nowadays starting from 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12. Here is Save Water Essay in Hindi Language.

Save Water Essay in Hindi

hindiinhindi Save Water Essay in Hindi

Now you can give save water speech in Hindi and take 5 lines on water in Hindi for these essays.

Save Water Essay in Hindi 150 Words (जल संरक्षण पर निबंध)

पानी एक बहुत ही आवश्यक संसाधन हैं। पानी के बिना जीना असंभव है। पानी बड़ी मात्रा में महासागरों, झीलों, नदियों में मौजूद है लेकिन यह पीने के लिए उपयुक्त नहीं है। जनसंख्या बढ़ने के कारण, बड़ी मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है और इस कारण से कुछ क्षेत्रों में पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। अगर लोग पानी का दुरूपयोग करना जारी रखते हैं तो पीने के लिए पानी नहीं होगा | प्रदूषित पानी भी पानी की कमी के लिए मुख्य कारण हैं।

यघपि पानी बहुत सारा उपलब्ध है लेकिन पीने के लिए केवल 1 प्रतिशत ही उपलब्ध है। इसी तरह भविष्य में पानी पृथ्वी पर नही बचेगा और न ही जीवन बचेगा। वर्षा जल संचयन जैसे विभिन्न प्रथाओं, पानी को बचाने के लिए पानी का पुर्ननवीनीकरण किया जा सकता है। लोगों को हमारे जीवन में पानी के महत्व को समझने की जरूरत है। हमें पानी का उपयोग आवश्यकता के अनुसार उपयोग करना चाहिए। पानी को बचाना बहुत जरूरी है अन्यथा पृथ्वी पर कोई जीवन नहीं होगा।

hindiinhindi Jal Sanrakshan essay in Hind

What are 10 uses of water in Hindi sentences. Essay on jal hi jeevan hai in Hindi or anything about save water in Hindi in detail.

Save Water Essay in Hindi 300 Words (जल संरक्षण पर निबंध)

जल जीवन का आधार है, अगर जल है तो हम है। बिना जल के जीवन सभव नहीं है इसलिए हमे जीवन के अस्तित्व को बनाये रखने के लिये जल का सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए और इसके महत्व को समझाना चाहिए। पूरे ब्रह्माण्ड में सिर्फ इकलौता ग्रह धरती ही है जहा जल है इसलिए ऐसा कहा जाता है कि पूरे ब्रह्माण्ड के जीवन चक्र को चलाने में जल बहुत महत्वपूर्ण है। अगर जल न हो तो हमारे जीवन का आधार ही समाप्त हो जाये। पानी की जरुरत हमे जिंदगी भर है, इस बहुमूल्य चीज को बचाहने के लिए हम ही जिम्मेदार है। आज भारत कि छोटी छोटी नदिया सुख रही है और बड़ी नदियों में पानी का प्रवाह प्रति वर्ष धीमा ही होते जा रहा है।

संयुक्त राष्ट्र के संचालन के अनुसार पाया गया कि भारत के राजस्थान की लड़किया सिर्फ इसलिए स्कूल नहीं जा पति क्योकि उन्हें लंबी दूरी तय करके घर के लिए पानी लाना होता है। इस कारण राजस्थान की लड़किया पूरे दिन को ख़राब कर देती है जिसके बाद उन्हें किसी ओर काम के लिए समय ही नहीं मिलता। राष्ट्रीय अपराध रिकार्डस् ब्यूरो के सर्वेक्षण के अनुसार लगभग 16,632 किसान (2,369 महिलाएँ) आत्महत्या कर चुके है जिनमे से 14.4% मामले सूखे के कारण घटित हुए हैं। हमारे देश के कुएं भी सूखते ही जा रहे है और 1960 से आज की बात करे तो घटकर आधे ही रह गए है।

भारत में पानी की कमी पिछले 30-40 साल की तुलना में तीन गुणा हो गयी है, जिसकी वजह से कई अन्य समस्याएं पैदा हो गयी। भारत जैसे कई अन्य देश ऐसे है जहा अशिक्षा, आत्महत्या, लड़ाई, गरीबी, बेरोज़गारी और दूसरे सामाजिक मुद्दों का कारण भी पानी की कमी है। पानी की कमी के कारण कई देशो के बच्चे अपने आने वाले भविष्य में मूल शिक्षा के अधिकार और खुशी से जीने के अधिकार को प्राप्त नहीं कर पाएंगे। ये एक बहुत ही गंभीर विषय है, जिस पर सरकार को तुरंत ध्यान देना चाहिए।

केवल सरकार को ही नहीं, सबसे पहले हमे ही देश के जिम्मेदार नागरिक होने के कारण कम पानी से होनी वाली समस्याओ का पता होना चाहिए ओर हम सभी प्रतिज्ञा ले और जल संरक्षण के लिये एक-साथ आगे आये। हम सबका छोटा प्रयास बड़े परिणाम दे सकता है। अपने प्रतिदिन की गतिविधियों में कुछ बदलाव लाकर हम पानी की समस्या से निपट सकते है जैसे कि फव्वारे से नहाने कि बजाए बाल्टी और मग का इस्तेमाल करना और नहाने के बाद नल को ठीक से बंद करना। इसी तरह हजारो और लाखो लोगो के छोटे-छोटे प्रयासों से हम जल संरक्षण अभियान की ओर एक बड़ा सकारात्मक परिणाम दे सकता है।

Other Hindi Essay

Rain water harvesting essay in Hindi

Essay on importance of water in Hindi

Essay on water pollution in Hindi

Globalisation Essay In Hindi

Pani Kera Budbuda as Manas ki Jaat

Vidyalaya Mein Pani Ki samasya Hetu pracharya ko Patra in Hindi

हम आशा करते हैं कि आप इस पत्र ( Save Water Essay in Hindi – जल संरक्षण पर निबंध ) को पसंद करेंगे। Thank you for reading save water essay in Hindi. Now you can send us your essay in your own 300 words through comment box and give feedback on save water essay in Hindi. We will share save water essay in hindi pdf soon.

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *