Skill India in Hindi Essay | कौशल विकास योजना पर निबंध हिंदी में

Skill India in Hindi: Today we are going to give you knowledge on what is pmkvy in Hindi? (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana in Hindi). We have written Skill India essay in Hindi. कौशल विकास योजना पर निबंध। Skill India information in Hindi will help to know better about Kaushal Vikas Yojana Hindi. Basically, the Skill India mission in Hindi was started to bring Kaushal Bharat for a lower class our Indian society. One website was also launched which was named Kaushal Panjee where you can find pmkvy courses list in Hindi and English language. When you will join the institute you can work on skill development in Hindi language. PM Kaushal Vikas Yojana in Hindi was launched with a basic mission to develop skill in India. Skill India Hindi essay was asked in many competitive exams as well as classes in 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12. Read Skill India in Hindi pdf to get better results in your exams.

hindiinhindi Skill India in Hindi Essay

Skill India Hindi Essay 500 Words

परिचय

देश को विकसित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड यूथ स्किल डे पर 15 जुलाई 2015 को पूरे भारत में लगभग 40 करोड़ भारतीयों को 2022 तक प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से “कुशल भारत – कौशल भारत” योजना को शुरु किया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित करके उनकी कार्य क्षमता को बढ़ावा देना है। मुख्यरुप से कौशल विकास योजना का उद्देश्य भारत के युवाओं के कौशल के विकास के लिये उन क्षेत्रों में अवसर प्रदान करना है जो कई वर्षों से अविकसित है।

मुख्य भाग

कौशल भारत – कुशल भारत योजना का मुख्य लक्ष्य देश के गरीब व वंचित युवा है, जिनके पास हुनर तो है पर उसके लिये कोई संस्थागत प्रशिक्षण नहीं लिया है और न ही इसकी कोई मान्यता उनके पास होती है। युवाओं के इस हुनर को प्रशिक्षण द्वारा निखारकर बाजार योग्य बनाकर प्रमाण-पत्र देते हुये उनके लिए रोजगार का सृजन करना ही इस योजना का मुख्य लक्ष्य है।

इस योजना की घोषणा के समय पी.एम. मोदी ने भाषण देते हुये कहा था कि विश्व में तेजी से हो रहे परिवर्तनों के साथ हम अपने आप को गतिशील नहीं बना पाये हैं और आज भी बेराजगार है। इसके लिये आवश्यक है कि हम अपने शैक्षिक पाठ्यक्रम में विश्व मांग के अनुसार बदलाव लाये। विश्व के रोजगार बाजार का अध्ययन करके उसके अनुसार देश के युवाओं को प्रशिक्षित करेंगे तो भारत के युवाओं को रोजगार के सबसे अधिक अवसर मिलेंगे।

इसके मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित हैं:

• गरीबी के कारण जो बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। उनके अन्दर छिपे कौशल को विकसित करना।
• योजनाबद्ध तरीके से गरीबों और गरीब नौजवानों को संगठित करके उनके कौशल को सही दिशा में प्रशिक्षित करके गरीबी का उन्मूलन करना।
• गरीबी को दूर करने के साथ-साथ गरीब लोगों, परिवारों तथा युवाओं में नया सामर्थ भर के आगे बढ़ने का आत्मविश्वास लाना तथा देश में नयी ऊर्जा लाने का प्रयास करना।
• देश के युवा और नौजवानों के लिये रोजगार उपलब्ध कराने के लिये उन्हें रोजगार के योग्य बनाने के लिये पूरी एक व्यवस्था के निर्माण को देश की प्राथमिकताओं में शामिल करना।

निष्कर्ष

भारत के लिए सबसे पहली अगर कोई प्राथमिकता है तो देश के नौजवानों के लिए रोजगार उपलब्ध कराना है । रोजगार के योग्य नौजवानों को तैयार करना है । रोजगार के योग्य नौजवान को तैयार करने के लिए पूरा एक mechanism, एक व्यवस्था एक structure तैयार करना, इस mission के द्वारा उन सभी आवश्यकताओं को पूर्ति करने का प्रयास करना। भारत विश्व के लिए कुशल कार्यबल उपलब्ध कराने वाला विश्व का सबसे बड़ा देश बन सकता है। ऐसा करने के लिए भारत में बल्कि पूरे विश्व में मानव शक्ति की जरूरतों का पता लगाने की आवश्यकता है।

More Essay in Hindi

Parishram Ka Mahatva essay in Hindi

Essay on Value of Progress in Hindi

Essay on Worker in Hindi

Difference Between City Life Vs Village Life essay in Hindi

Essay on budget in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *