Benefits of Turmeric in Hindi हल्दी के फायदे

Read surprising benefits of Turmeric in Hindi language. Know more about Turmeric in Hindi. हल्दी के फायदे जानिए और आज़मा के देखिये। 8 गुणकारी फायदे सिर्फ 2 मिनट में।

hindiinhindi Benefits of Turmeric in Hindi

Benefits of Turmeric in Hindi

आज हम आपको बताएंगे हल्दी यानि टर्मेरिक (Termeric) से होने वाले फायदे। हल्दी का इस्तेमाल हम अपने जीवन में रोज़ाना अपने रसोई घर में खाना बनाने में करते हैं, लेकिन हल्दी के और भी बहुत सारे फायदे हैं जो हम आज आपको बताएंगे।

  • हल्दी की रंगत चेहरे और शरीर पर कांति लाती है और हर खास अवसर पर हल्दी का इस्तेमाल किसी ना किसी रूप में इस्तेमाल और आकर्षण को बढ़ावा देता है। इसीलिए शादी ब्याह में लड़का हो या शादी हो दोनों को हल्दी लगाई जाती है, जिससे उनका रूप ओर निखर कर आए।
  • हल्दी में कुछ बून्द दूध की मिला कर, उसका पेस्ट बनाकर शरीर पर लेप करें। उसे शरीर की दुर्गंध दूर होती है और हमारी त्वचा निखर कर बाहर आती है।
  • हल्दी में नींबू का रस मिलाकर चेहरे वह गर्दन पर लगाने से दाग धब्बे दूर हो जाते हैं।
  • शरीर के किसी अंग में चोट लग जाए तो वहां पर हल्दी लगाने चाहिए और यदि कोई अंग काट फट जाए या वहां से खून बहने लग जाए तो वहां पर हल्दी लगाने से खून बहना बंद हो जाएगा।
  • शरीर के किसी भी भाग में गुम चोट लग जाने पर एक गिलास गर्म दूध में एक चम्मच हल्दी मिलाकर पीने से दर्द में राहत मिलती है।
  • दात, खाज या खुजली हो जाने पर नारियल या सरसों के तेल में हल्दी मिलाकर लगाने से इन रोगों से छुटकारा मिल जाता है।
  • पेट दर्द होने पर एक चम्मच हल्दी गर्म पानी में मिलाकर दिन में दो बार पीने से दर्द में आराम मिल जाता है।
  • हल्दी के साथ मूली खाने से बवासीर की समस्या में आराम मिल जाता है।

तो यह थे हल्दी से होने वाले कुछ फायदे, ऐसे ही जानकारी हम आपके लिए लाते रहेंगे।

Homemade tips for Pink Lips in Hindi

How to remove Pimples in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *