Bigg Boss 11 Contestant Zubair Khan Biography & Controversies in Hindi

Bigg Boss 11 Contestant Zubair Khan Biography & Controversies in Hindi

Bigg Boss 11 Contestant Zubair Khan Biography & Controversies in Hindi

जुबैर खान अपने अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की वजह से जाने जाते हैं क्योंकि वह दाऊद इब्राहिम के परिवार से संबंध रखते हैं। इनके अनुसार उन्होंने पिछले 15 वर्षों से अंडरवर्ल्ड के साथ कोई संबंध नहीं है। बिग्ग बॉस 11 में जुबैर खान एक कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुए है और काफी सुर्खिया बतौर रहे है।

जुबैर खान एक मूवी प्रोडूसर हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू 2002 में रिलीज हुई फिल्म “मार्शल” के साथ किया था। इन्होंने अपने अंडरवर्ल्ड कनेक्शन खत्म करने के दावे मीडिया के आगे भी प्रस्तुत किये और कहा था कि वर्तमान समय में यहअपने पैशन पर ही ध्यान देंगे। जुबैर खान “गार्बेज प्रोडक्शन” नाम से एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के मालिक हैं। दाऊद इब्राहिम की बहन पर आधारित फिल्म “हसीना पारकर” को इसी प्रोडक्शन हाउस “गार्बेज प्रोडक्शन” ने प्रोडूस किया है। प्रोडक्शन हाउस के इलावा जुबैर खान डायरेक्शन का भी शौक रखते हैं। जुबैर खान ने वैसे तो अंडरवर्ल्ड से सारे रिश्ते तोड़ने के दावे किए थे लेकिन उन्होंने हसीना पारकर पर आधारित फिल्म बनाई और अपने फेसबुक अकाउंट से “बीइंग दाऊद” के नाम से एक पोस्टर लगाया था।

असली नाम – जुबैर खान

उपनाम – जुबैर

व्यवसाय – फिल्म निर्माता और निदेशक

आयु – 30 वर्ष

जन्म तिथि – 25 अगस्त 1987

जन्मस्थान – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत

राष्ट्रीयता – भारतीय

स्टार साइन / राशि चक्र साइन – कन्या

जाति – ज्ञात नहीं है

गृहनगर – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत

पहली फिल्म – मार्शल (2002)

 

जुबैर खान ने हसीना पारकर की बेटी कुदसिया के साथ विवाह किया और अपनी पत्नी को कभी भी मीडिया के सामने नहीं आने दिया।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *