भाई बहन पर कविता Behan Bhai poem Hindi – Poem on Brother and Sister in Hindi

Welcome friends, today we are writing a poem on Brother and Sister relationship in Hindi (भाई बहन पर कविता – Behan Bhai poem Hindi). Read Behan Bhai poem Hindi for students of class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12.

Behan Bhai poem Hindi

Behan Bhai poem Hindi

1. – Behan Bhai poem Hindi

ये रिश्ता है हंसी मजाक का,
हंसी वाली मुस्कान और गम वाले आंस का,
छोटी-छोटी बातों पर रूठ जाने का,
और फिर खुद ही मान जाने का,
यह रिश्ता है भाई और बहन का…।।

बहन वो जो हर आंसू छुपा दे,
भाई की खुशी के लिए,
और भाई वो जो हर हद पार कर दे,
बहन की खुशी के लिए,
बहन वो जो है राखी पर अपने प्यार को,
धागे में संजोकर भाई की कलाई पर बांध दें,
और भाई वो जो बहन की तकलीफ को,
देखकर दुनिया का हर बंधन तोड़ दे…!!

यह रिश्ता है चिडने का और चिडाने का
शरारतों के पिटारो का,
कहीं और अनकही बातों का,
यह रिश्ता है बचपन की यादों का,
यह रिश्ता है प्यार की बगिया में विश्वास के फल का..!!

जिसकी पंखुड़ी हर आंसू पी जाती है,
जिसको देखकर चेहरे पर सिर्फ खुशी रह जाती है,
जिसकी खुशबू जहन में और,
जिसकी तस्वीर यादों में, हमेशा के लिए कैद हो जाती है,

यह रिश्ता है एक भाई का उसकी बहन से,
यह रिश्ता है मेरी राखी का तेरी कलाई से,
यह रिश्ता है भाई दूज के तिलक से,
यह रिश्ता है भाई और बहन का..!!
यह रिश्ता है भाई और बहन का..!!

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *