Latest Happy Dussehra SMS Wishes in Hindi Language & Fonts

शांति अमन के इस देश से,

अब बुराई को मिटाना होगा,

आतंकी रावण का दहन करने,

आज फिर श्री राम को आना होगा.


बुराई का होता है विनाश,

दशहरा लाता है उम्मीद की आस,

रावण की तरह  होगा आपके दुखों का  नाश.

हैप्पी दशहरा.


रावण  जलाओ, बुराई को आग लगाओ, अच्छाई को अपनाओ, हैप्पी दशहरा.


रामजी ने जीता लंकेश को,

वैसे आप भी जीते सारी दुनिया,

इस दशहरे मिल जाएं आप को दुनिया भर की सारी खुशियां.

हैप्पी दशहरा.


बुराई पर अच्छाई की जीत दशहरा लाता है, एक उम्मीद रावण की तरह हमारे दुखों  का अंत हो, एक नई शुरुआत हो एक नए सवेरे के साथ. हैप्पी दशहरा.


जोत से जोत जगाते चलो,

प्रेम की गंगा बहाते चलो,

राह में आए जो दीन-दुखी,

सबको गले से लगाते चलो,

दिन आएगा सबका सुनहरा,

इसलिए मेरी ओर से हैप्पी दशहरा.


हो आपकी लाइफ में  खुशियों का मेला,

कभी ना आए कोई झमेला,

सदा सुखी रहें  आपका बसेरा,

हमारी तरफ से आप सब को हैप्पी दशहरा.


यह जो पल है सुनहरा, दुनिया में नाम को रोशन तुम्हारा,

दूसरों को दिखा दो तुम किनारा, यही आशीर्वाद है हमारा,

हमारी तरफ से आपको हैप्पी दशहरा.


खुशियों का त्योहार,

प्यार की बौछार,

मिठाइयों की बहार,

इस दशहरे के शुभ दिन पर आपको मिले खुशियां हजार बार,

हैप्पी दशहरा.


मैं प्रार्थना करता हूं कि इस दशहरे पर आप पर इन सभी की वर्षा हो – शांति, शक्ति, संयम, सम्मान, सरलता, सफलता, समृद्धि, संस्कार, स्वास्थ्य.

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback. अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *