Mela Essay in Hindi मेला पर निबंध

Know information about mela in Hindi and essay on mela in Hindi language (मेला पर निबंध). We are writing few lines on mela in Hindi. Read out out mela essay in Hindi.

Mela Essay in Hindi

Mela Essay in Hindi

Mela Essay in Hindi 200 Words

भारत में मेलों का बहुत महत्व है। यहां हर जगह मेला का आयोजन होता रहता है। मेला बहुत ही आकर्षक स्थान होता है जहां पर बहुत सारे लोगों का जमावड़ा होता है। मेला कई प्रकार के होते हैं, जैसे व्यापारिक मेला, धार्मिक मेला, पुस्तक मेला, कुंभ मेला! हमारे यहां दशहरा मेला बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। मुझे मेला में घूमना बहुत पसंद है। मेला जाने के लिए हम लोग अच्छे- अच्छे कपड़े पहन कर तैयार हो जाते है और मेला जाते हैं। मेला में तरह-तरह के दुकान लगाए जाते हैं,जैसे -खिलौने की दुकान, खाने की दुकान, कपड़े की दुकान आदि। मेला में हम लोग बहुत मस्ती करते हैं। अपने दोस्तों से मिलते हैं।

मेला में तरह-तरह के झूले होते हैं । जिसमे हम लोग झूला झूलते हैं। कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । जिसको हमलोग बहुत मजे से देखते हैं। मेला में जादूगर का जादू भी देखते हैं। मेला में अपने पसंद के आइसक्रीम, समोसे,गोलगप्पे और बहुत कुछ खाते हैं। मेला में कुछ नए खिलौने भी लेते हैं। वहां पर बहुत भीड़ और शोरगुल होता है इसलिए हमें अपने लोगों के साथ ही मेला घूमना चाहिए। मेला बहुत ही मजेदार और आनंददायक होता है। जो हमेशा हमें याद आती रहती है।

Mela Essay in Hindi 200 Words

मैं हर साल अपने माता-पिता के साथ मेला देखने जरूर जाता हूँ। यह मेला हमारे घर के पास एक पार्क में लगता है। यह पार्क या मैदान बहुत बड़ा होने के कारन यहाँ हर हर त्यौहार पर मेला लगता रहता है। यह मेला कभी दो से तीन दिन और कभी कभी तो एक सप्ताह तक लगा रहता है। इसमें ज्यादातर कोई प्रवेश टिकट नहीं लगता। टिकट लगता है तो झूलो का, जिनको में हर बार लेना पसंद करता हूँ। यहाँ आस-पास के लोग इकट्ठा होकर खूब मजे करते हैं। रंग-बिरंगी झंडियों से सजा मेला, स्टाल और झूलों से भरा रहता। है।

यहाँ खेलों के स्टाल होते हैं, इन पर जीतनेवालों के लिए खूब बढ़िया इनाम भी होते हैं। कई बार मेने इन खेलो में इनाम जीता है। चाट-पकौड़ी, चुस्की, नूडल्स व अन्य कई खाने की वस्तुओं के स्टाल होते हैं। यहाँ में भर पेट अपने मन पसंद भोजन का आनंद लेता हूँ। यहाँ खरीदारी के लिए मोमबत्तियों, दीपों और सजावट के सामान के स्टाल भी होते हैं। बच्चों को जादू का खेल और झूले सबसे अधिक लुभाते हैं। मुझे हर साल यहाँ आना बहुत अच्छा लगता है। यहाँ पर आकर एक अलग सी ख़ुशी मिलती है।

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे। Thank you for reading Mela Essay in Hindi मेला पर निबंध.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *