Congratulations Letter on Getting a Job in Hindi नौकरी मिलने पर बधाई पत्र
|Read Congratulations Letter on Getting a Job in Hindi language for students of class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12. नौकरी मिलने पर बधाई पत्र।
Congratulations Letter on Getting a Job in Hindi
25, बॉथवैल होटल,
संजौली रोड,
शिमला
दिनांकः 10।8।20।।।।
प्रिय जितेन्द्र,
शुभ आशीष।
कल ही तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ। मुझे यह जानकर बड़ी प्रसंता हुई कि तुम्हारी नौकरी लग गयी है। नई नौकरी मिलने पर तुम्हे बहुत – बहुत बधाई! यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता हुई कि राज्य नियुक्ति प्रशासन सेवा के तुम्हारे सफल प्रशिक्षण के पश्चात् तुम्हारी पहली नियुक्ति रामपुर शहर में हुई है। यह निश्चित ही तुम्हारे अथक परिश्रम का फल है। तुमने यह सिद्ध कर दिया है कि मेहनत का फल सदैव मीठा होता है।
अत : इस शुभ अवसर पर तुम्हें मेरी व तुम्हारी मामी की ओर से हार्दिक बधाई।
तुम्हारा मामा,
अमरन
Letter to pay attention to studies in Hindi
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।