How to Remove Dark Circles in Hindi डार्क सर्किल हटाने के उपाय

It is scientifically proven that you can get rid of dark circles. Now how to remove dark circles in 2 days in Hindi. We have added a unique dark circles removal tips in Hindi to help you. डार्क सर्किल हटाने के उपाय।

hindiinhindi Dark Circles in Hindi

Dark Circles in Hindi

डार्क सर्किल हटाने के उपाय।

दोस्तों आजकल की इस भागदौड़ वाली जिंदगी में ना तो हम चैन से सो पाते हैं और न ही हमें आराम करने का मौका मिलता है। लगातार कंप्यूटर पर बैठकर भी काम करना हमारी आंखों के लिए नुकसानदायक होता है और हम देखेंगे कि धीरे धीरे हमारी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो जाते है या कालापन हो जाता है। जिसको लेकर हम बेहद ही चिंतित हो जाते हैं। तो आज हमारा विषय है कि कैसे अपने आंखों के नीचे जो कालापन हो जाता है जिसे हम डार्क सर्कल्स भी बोलते हैं उसे हम दूर भगाएं। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे घरेलू उपाय जिनके जरिए आप इस समस्या से न सिर्फ छुटकारा पा सकते हैं बल्कि अपनी आंखों को भी आराम पहुंचा सकते हैं। तो चलिए उपाय की बात करते हैं यहां पर उपाय हम आपको बताते हैं उसके लिए कौन-कौन सी सामग्री का हम इस्तेमाल करने वाले है, आइए आपको बताते है।

हल्दी, बेसन और पेस्ट बनाने के लिए नारियल का तेल। पेस्ट त्यार करने के लिए सबसे पहले थोड़ी सी हल्दी लेंगे जिसमे हम मिलाएंगे थोड़ा सा बेसन। सारी चीजें को आपको सामान्य भाग में लेनी है और साथ ही इसका पेस्ट बनाने के लिए हम इसमें डालेंगे नारियल तेल। नारियल तेल आपको उतना डालना है कि वह अच्छे से पेस्ट बन जाए और फिर आपको इसे अच्छी तरह से मिला लेना है। पेस्ट ज्यादा गाढ़ा न हो और ना ही ज्यादा पतला हो। इस पेस्ट को आप उंगली की मदद से अपने डार्क सर्कल्स वाली जगह पर लगा लीजिए और इसे आपको 20 मिनट तक लगा कर छोड़ना है। 20 मिनट के बाद आप ठंडे पानी से साफ़ कर लीजिए और इसका नियमित इस्तेमाल आपके डार्क सर्कल्स को न सिर्फ दूर करेगा बल्कि आपकी थकान को भी दूर करेगा। आप अपनी आंखों पर इसका प्रभाव महसूस करेंगे।

दोस्तों हमे जब कोई बीमारी घेर लेती है या हमारे सामने आकर खड़ी हो जाती है तो उसके कारणों का जानना हमारे लिए बेहद ही आवश्यक हो जाता है कि आखिर किन कारणों के चलते हमें इन मुसीबतो को झेलना पड़ रहा है। तो हम आपको बताते हैं कि किस वजह से डार्क सर्कल्स होते हैं। अगर आप बात बात पर रोते हैं या ज्यादा टेंशन में रहते हैं, लगातार टीवी देखते है या लगातार कंप्यूटर पर बैठकर काम करते हैं तो आपको डार्क सर्कल्स हो जाते हैं या आप अपनी नींद 8 घंटे पूरी नहीं करते हैं। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि अगर आपको लगता है आप 8 घंटे की नींद भरपूर लेते हैं फिर भी आपके सिर में दर्द रहता है या आपकी आंखों में थकान महसूस होती है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए और अपना चेकअप कराना चाहिए।

Related Article

How to remove Pimples in Hindi

Hair growth tips in Hindi

Homemade tips for Pink Lips in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *