दिवाली पर कविता – दीपावली कविताएं Diwali Poem in Hindi of 10 Lines for Class 5 – Diwali Par Kavita
|Today we are going to share the poem on Diwali in Hindi as many members are searching for दीपावली कविताएं. So we decided to share Diwali Poem in Hindi of 10 Lines for Class 5 especially. Read Diwali par Kavita for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 and college students can read in their respective event or function.
Diwali Poem in Hindi
1. – Diwali Poem in Hindi
आज एक वर मांगता हूँ मैं तो अपने राम से,
दीप को प्रज्वलित कर दो आप अपने नाम से,
पाप का अँधेरा मिटे, और शान्ति का साम्राज्य हो,
बंद हो जाए लड़ाई मजहबों के नाम से,
आज एक वर मांगता हूँ मैं तो अपने राम से…!!
दीपक जले फिर प्रेम का, सौहार्द की हो रोशनी,
चलने लगे फिर से ये दुनिया राम के आदर्श पे,
राम के आदर्श पे धरती बने फिर स्वर्ग सी,
ये दुनिया है तेरे ही एहसान से,
आज एक वर मांगता हूँ मैं तो अपने राम से,
दीप को प्रज्वलित कर दो आप अपने नाम से…!!
आज एक वर मांगता हूँ मैं तो अपने राम से,
दीप को प्रज्वलित कर दो आप अपने नाम से …!!
2. – Diwali Poem in Hindi
आओ मिलकर दीप जलाएं,
अँधेरा धरा से दूर भगाएं,
रह न जाय अँधेरा कहीं घर का कोई सूना कोना,
सदा ऐसा कोई दीप जलाते रहना,
हर घर -आँगन में रंगोली सजाएं,
आओ मिलकर दीप जलाएं…।।
हर दिन जीते अपने लिए, कभी दूसरों के लिए भी जी कर देखें,
हर दिन अपने लिए रोशनी तलाशें, एक दिन दीप सा रोशन होकर देखें,
दीप सा हरदम उजियारा फैलाएं, आओ मिलकर दीप जलाएं …!!
भेदभाव, ऊँच -नीच की दीवार ढहाकर, आपस में सब मिलजुल पग बढायें,
पर सेवा का संकल्प लेकर मन में, जहाँ से नफरत की दीवार ढहायें, सर्वहित संकल्प का थाल सजाएँ,
आओ मिलकर दीप जलाएं, अँधेरा धरा से दूर भगाएं…!!
आओ मिलकर दीप जलाएं, अँधेरा धरा से दूर भगाएं…!!
3. – Diwali Poem in Hindi
दीपावली का त्योहार आया,
साथ में खुशियों की बहार लाया…!!
दीपको की सजी है कतार,
जगमगा रहा है पूरा संसार,
अंधकार पर प्रकाश की विजय लाया…!!
दीपावली का त्योहार आया,
साथ में खुशियों की बहार लाया…!!
बाजारों में रौनक छाई,
किसानों के मुंह पर खशी की लाली आयी…!!
भाईचारे का संदेश लाया,
दीपावली का त्यौहार आया, साथ में खुशियों की बहार लाया…!!