Environmental Pollution Essay in Hindi पर्यावरण प्रदुषण पर निबंध

Know information about Environmental Pollution in Hindi (पर्यावरण प्रदुषण). Read Paryavaran Pradushan Essay in Hindi Language or Environmental Pollution Essay in Hindi पर्यावरण प्रदुषण पर निबंध (Environmental Pollution in Hindi Essay).

Environmental Pollution Essay in Hindi

पर्यावरण प्रदुषण पर निबंध Environmental Pollution Essay in Hindi

Environmental Pollution Essay in Hindi 300 Words

हमारे पर्यावरण को मुख्य रुप से चार तरह के प्रदूषण से खतरा है।

भूमि प्रदूषण → बनावटी खादों के प्रयोग से भूमि प्रदूषण बढ़ रहा है तथा भूमि की उपजाऊ शक्ति कम हो रही है।
“भूमि बचाओ नहीं तो बीमारियां पाओ”

जल प्रदूषण → बड़े बड़े कारखानों का गंदा पानी तथा कूड़ा-कचरा नदियों में मिलकर उसके जल को प्रदूषित कर रहा है। हमें इसे रोकना होगा।

“जल है तो कल है”

वायू प्रदूषण → पेड़ों के काटने से, कारखानों और वाहनों के धुएं से वायू प्रदूषण फैल रहा है। मनुष्य को इससे सांस की कई बीमारियां हो रही हैं।
” पेड़ लगाओ देश बचाओ”

ध्वनि प्रदूषण → बड़े-बड़े कारखानों, वाहनों के शोर, विवाह-शादी में उची आवाज़ में बजते गाने से ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है। इससे उच्च रक्त-चाप तथा बहरेपन जैसी बीमारियां हो जाती है।
“ बन्द करो यह शोर-शराबा नहीं तो सुनोगे आधा-आधा “

प्रदूषण के कारण ही भूकम्प, सूखा, बाढ़ आदि का प्रकोप भी झेलना पड़ रहा है।

पर्यावरण पर बड़ी-बड़ी बातें करने से पहले हमें खुद कई प्रयास करने होगें, जैसे कि –

– घरों में पानी की टंकिया overflow न हो, इसका तो हमें अवश्य ध्यान रखना होगा।
– कारों को धोना बन्द करें और सिर्फ गीले कपड़े से ही पोंछे।
– कूड़ा खाली प्लॉट तथा सड़कों पर न डालकर कूड़ेदान या कूड़े वाली गाड़ी में ही डालें।
– अपने आस-पास पेड़ लगाएं, उन्हे पानी दें, उनकी देखभाल करें।
– कम से कम अपने प्रत्येक जन्म-दिन पर एक पौधा अवश्य लगाएं।
– बाज़ार जाते समय अपने पास कपड़े या जूट का एक थैला अवश्य रखें।
– कहीं आस-पास जाना हो तो पैदल जाएं या साईकिल पर।
– घर में पानी, बिजली, ईधन आदि की बचत करने का प्रयास करें।
– घर में सभी एक साथ खाना खाएं ताकि खाना बार-बार गर्म न करना पड़े।

आईए आज हम सभी मिलकर प्रण लें कि हम पर्यावरण दिवस सिर्फ 5 जून को ही न मनाकर हर रोज ही मनाएंगे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *