Essay on Soldier in Hindi सैनिक पर निबंध

Read सैनिक पर निबंध – Essay on Soldier in Hindi for students of class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12.

Essay on Soldier in Hindi

सैनिक पर निबंध Essay on Soldier in Hindi

हर देश के सैनिक उस देश की शान होते हैं। यह देश के रक्षक होते हैं जो शरहद पर रहकर देश की रक्षा करते हैं। इनमें देशभक्ति कूट कूट कर भरी होती है और यह अपनी मातृभूमि को सबसे ज्यादा प्यार करते हैं। सैनिक देश की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर देते हैं। सैनिक देश और देश की रक्षा के लिए न हीं रेगिस्तार की तपती धरती देखते हैं और न हीं पहाड़ो की सर्दी देखते हैं। वह खराब से खराब हालात में भी शरहद पर चौकन्ना होकर खड़े रहते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *