Glowing Skin Tips in Hindi for Girl चेहरे पर निखार लाने के घरेलू नुस्खे

For the first time we are added glowing skin tips in Hindi language for beautiful girls, women and men. It’s easy to be beautiful now with beauty tips in for face or skin care tips in Hindi or as we call in hinglish gharelu nuskhe in Hindi for glowing face. चेहरे पर निखार लाने के घरेलू नुस्खे।

hindiinhindi Glowing Skin Tips in Hindi

Glowing Skin Tips in Hindi for Girl

दोस्तों आजकल की इस भागदौड़ वाले संसार मे हमारी खुद की ज़िन्दगी कुछ ऐसी हो चुकी है कि हम अपना ध्यान ही नहीं रख पाते। जबकि हमारा शरीर ही हमारा एक ऐसा साथी है जो जीवन भर हमारा साथ देता है। तो ऐसे में हमारा फ़र्ज़ बनता है कि हम अपने शरीर का ख़ास ध्यान रखे। वैसे तो बहुत चीज़े है जिनका हमे ध्यान रखना चाहिए लेकिन इन सब में से सबसे खास है हमारी त्वचा। हमारा आज का विषय है कि कैसे अपनी त्वचा को चमकदार और खूबसूरत बनाएं। तो आइए जानते है कुछ ऐसे घरेलु उपाए जिससे आपकी त्वचा न सिर्फ चमकदार बल्कि खूबसूरत बनेगी।

आज हम आपको कुछ उपाए बताने जा रहे है –

पहला उपाए आपके चेहरे से संबंध रखता है। आजकल हम देखते है की समय से पहले ही हमारे चेहरे पर झुरिया आने लगती है। तो इनको कैसे दूर करे, इसके लिए हम आपको एक लेप बनाना सिखाएंगे जिसके लिए हमे सामग्री चाहिए – मैश किया हुआ पपीता, मैश किया हुआ केला। इन दोनों चीज़ो से हम एक लेप त्यार करेंगे। एक कटोरी मे हम एक चमच पपीते का गोद लेंगे और एक चमच मैश किया हुआ केला लेंगे। इसको हम अच्छी तरह से फेंट लेंगे। आप देखेंगे की जब आप इसे फेटेंगे तो एक पेस्ट त्यार हो जाएगा। पेस्ट को चेहरे पर लगा कर इसे 15 मिनट बाद पानी से धो ले। इस पेस्ट को हर रोज़ आप अपने चेहरे पर इस्तेमाल करे। इसके नियमित इस्तेमाल से आप पाएंगे आप अपने चेहरे को न सिर्फ खूबसूरत बल्कि आकर्षित भी।

अब बारी आती है आपके शरीर की। जी हा, हमे शरीर का भी उतना ही ख्याल रखना चाहिए जैसे हम अपने चेहरे का करते है। आपको बताते है की शरीर पर किस तरह के मिश्रण का इस्तेमाल करना चहिए। इस मिश्रण को त्यार करने के लिए हमे चाहिए नारियल का तेल, नीबू का रस। खाली बाउल में हम डालेंगे पांच भाग नारियल का तेल और एक भाग निम्बू का रस। यानी की जो नारियल का तेल है वो पांच चमच होगा और इसमें हम एक चमच नीबू का रस मिलाएंगे। इसके बाद हम इस मिश्रण को अच्छे से मिला लेंगे। आप इस मिश्रण से अपने शरीर पर मालिश करेंगे तो देखेंगे की आपके शरीर की जो डेड सेल्स है वो निकल जायेंगे और आपकी त्वचा खूबसूरत और आकर्षित बन जाएगी। याद रहे की आपको इस मिश्रण का इस्तेमाल 15 दिन में 1 बार करना है। अगर आप इस मिश्रण को चेहरे पर इस्तेमाल करना चाहते है तो हफ्ते में एक बार करे। इससे आपके शरीर के साथ साथ आपका चेहरा भी दमकने लगेगा।

How to remove Pimples in Hindi

Hair growth tips in Hindi

Weight loss tips in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *