Happy New Year Hindi Shayari हिंदी में न्यू ईयर शायरी
Read Happy New Year Hindi Shayari for new years wishes. न्यू ईयर शायरी हिंदी में
Happy New Year Hindi Shayari
नया साल नया दिन नयी तम्मना जीवन की,
चलो मिल बैठ तय करे खुशिया अपने आंगन की,
सबको मुबारक हो नया साल नयी किरण जीवन की,
चलो बनाये ज़िन्दगी को जोश उमंग से भरे पलो की,
सबके पूरे हो सपने, उचाइआ मिले जीवन की,
चलो दोस्तों मिल बैठ बाँट ले सुख दुःख अपने किस्मत की.
हैप्पी नई ईयर – Happy New Year
बीते साल को विदा इस कदर करते है,
जो नहीं किया वो भी कर गुजरते है,
नए साल के आने की खुशिया तो सब मानते हे,
हम इस बार बीते साल की यादो का जशन मानते है.
हैप्पी नई ईयर – Happy New Year
दिनों दिन आपकी खुशिया हो जाये डबल,
ज़िन्दगी से दूर हो जाये साड़ी आपकी ट्रबल,
खुदा रखे आपको सदा स्मार्ट और फिटो-फिट,
दंगल की तरह न्यू ईयर हो सुपर-डुपर हिट.
हैप्पी नई ईयर – Happy New Year
ना जरूरत हे चाँद सितारों की,
न जरूरत हे फालतू यारो की,
एक दोस्त चाहिए आपके जैसा,
जो वाट लगा दे हज़ारो की.
हैप्पी नई ईयर – Happy New Year
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती याद सोचकर उदास न हो तुम,
करो खुशियों के साथ नए साल का मंजूर.
हैप्पी नई ईयर – Happy New Year
More Links –
Happy New Year Best Wishes SMS in Hindi
Happy New Year Shayari and Images in Hindi Language
Happy New Year Messages, Poem and Quotes in Hindi
New Year Letter in Hindi language
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।