How I Spent My Summer Vacation Letter in Hindi
|How I Spent My Summer Vacation Letter in Hindi. गर्मियों की छुट्टियों के अपने अनुभवों को पत्र द्वारा अपने चाचा जी को व्यक्त करना।
डी-109 अहाता किदारा,
दिल्ली-6
दिनांक : 10.08.20..
आदरणीय चाचा जी,
सादर प्रणाम।
मैं यहाँ पर सकुशल और आनंद से हूँ। आशा है कि आप भी आदरणीय चाची जी व दीपक और अतुल सहित सकुशल होंगे। अभी दो दिन पूर्व ही गर्मियों की छुट्टियाँ बिताकर मैं मुम्बई से वापस लौटा हूँ। गर्मियों में मुम्बई का तापमान अधिक होता है, परन्तु अनेकता में एकता का संपूर्ण अनुभव मुझे वहाँ देखने को मिला। हर ओर भागते-दौड़ते लोग यहाँ के वातावरण को गतिशील बनाते हैं।
मुम्बई अत्यंत प्राचीन नगर है। यहाँ मैंने कई स्थलों को देखा। यहां पर मैंने गेटवे आफ इंडिया, महालक्ष्मी मन्दिर, हाजी अली, फिल्म सिटी और अजायब घर देखा। यहां पर कई प्रकार की प्राचीन वस्तुएं देखने को मिलती हैं। यहाँ मेरा पुराना मित्र राजीव भी मिल गया था जिससे मेरा घूमने का आनंद और भी बढ़ गया। यहाँ बड़ी-बड़ी गगन चुंबी इमारतों के अतिरिक्त कई मंदिर भी दर्शनीय हैं। महालक्ष्मी मंदिर तो विशेष रूप से दर्शनीय है। मुझे पूरी छुट्टियों में अतुल की कमी बहुत अनुभव हुई।
मुझे पुन : यदि मुम्बई भ्रमण का अवसर मिलेगा तब मैं निस्संदेह चाहूँगा कि आप सभी मेरे साथ हों।
पुन : आपको एवं चाची जी को सादर प्रणाम सहित,
आपका भतीजा,
कमल
Related Hindi Letter
Letter to Father about Summer Vacation Plan in Hindi
Invitation letter to the friend for summer vacation in Hindi
Thank you for reading about “How I Spent My Summer Vacation Letter in Hindi”. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।