How to Remove Black Spots on Face in Hindi चेहरे पर काले धब्बे कैसे हटाएं

Today we will discuss how to remove black spots on face for men or women. We will also add how to remove black spots on face in one day or how to remove black spots on face in one week time.

How to Remove Black Spots on Face

How to Remove Black Spots on Face in Hindi

दोस्तों हमारी त्वचा हमारी व्यक्तित्व का एक अहम हिस्सा है, सबसे ज्यादा विजिबल है और हमारे व्यक्तित्व की पहचान भी होती है। लेकिन सच यह भी है कि चेहरे की त्वचा में दाग धब्बे होना एक आम बात सी हो गई है, आम परेशानी हो गई है। सच यह भी है कि उचित और सही उपायों से इन दाग धब्बों को दूर किया जा सकता है और वह उपाय हम आपके लिए लेकर आए हैं। तो चलिए इन्ही कुछ उपायों के बारे में जानते हैं।

एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, तीन चम्मच दही और एक छोटा चम्मच शहद को मिलकर आप लेप तैयार करें। इस लेप को चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट तक लगाए रखें। इस लेप के लगातार चेहरे पर लगाने से चेहरे की त्वचा की गहराई से सफाई होगी। इससे त्वचा का रंग निखर जाता है।

दूध की मलाई में पिसी हल्दी मिलाकर मलने से दाग धब्बे दूर होते हैं।

एक आधा चम्मच हल्दी, एक चम्मच बेसन, एक चम्मच एलोवेरा जेल और थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं और इसे तब तक मिलाते रहे जब तक यह पूरा गूंध ना जाए। फिर आप इस लेप को अपने चेहरे पर लगाएं। लेप को 20 मिनट तक लगाए रखें और 20 मिनटों के बाद चेहरे को साफ और ठंडे पानी से धो लें। आपके चेहरे के दाग और धब्बे दूर हो जाएंगे।

साथ ही आप अपने भोजन में पत्ता गोभी, गाजर, दूध, दही, शहद ऐसे पदार्थों का सेवन कीजिए जो त्वचा के लिए पोषक है, जो आपके त्वचा के रंग को निखारने के और दाग धब्बे निकलने में सहायक साबित हो।

How To Reduce White Hair

Hair fall Treatment

Thank you reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *