नमामि गंगे योजना पर निबंध Namami Gange Essay in Hindi

Read information about Namami Gange Yojana or programme in Hindi – नमामि गंगे योजना. Students are searching for Namami Gange Essay in Hindi (नमामि गंगे पर निबंध), so we are sharing Namami Gange Essay in Hindi. Read valuable information about Namami Gange Project Essay in Hindi.

Namami Gange Essay in Hindi

Namami Gange Essay in Hindi

Namami Gange Essay in Hindi 300 Words

गंगा नदी का न सिर्फ सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व है, बल्कि देश की 40% आबादी गंगा नदी पर निर्भर है। गंगा नदी के प्रदूषण को 2020 तक समाप्त करने के उद्देश्य से “नमामि गंगे” नामक एकीकृत मिशन का शुभारम्भ किया गया। यह पहला कदम नहीं है, इसके पहले राजीव । गाँधी ने 1949 में ‘गंगा कार्य योजना’ मिशन शुरू किया था। जो सफल न हो पाया। इस बार पिछली कमियों से सीख लेकर ज्यादा मजबूती और चार गुना ज्यादा बजट के साथ इस मिशन की शुरुआत की गयी है।

यह मिशन 100% केंद्रीय हिस्सेदारी के साथ केंद्रीय योजना है। 20000 करोड़ रुपये खर्च करने के साथ 4 राज्यो और 47 शहरों का चुनाव किया गया है। कार्यक्रम को शुरुआती स्तर और मध्यम स्तर(5 साल) तथा लंबी अवधि (10 साल) की गतिविधियों में बाटा गया है। ये मिशन जल संसाधन नदी विकाश एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय, भारत सरकार के नियंत्रण में काम कर रहा है। इस मिशन के लिए एक राष्ट्रीय निगरानी केंद्र तथा 4 स्तरीय टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है।

गंगा संरक्षण की चुनौतिया बहक्षेत्रीय और बहुआयामी है। जिसमे अपसिष्ठ जल प्रबंधन,ठोस अपसिष्ठ प्रबंधन एवं औधोगिक प्रदूषण मुख्या है। इस चुनौती से निपटने के लिए इस कार्यक्रम में सरे उपाय जैसे – नगरपालिका एवं ग्रामीण क्षेत्र सीवेज प्रबंधन औधोगिक निर्वहन प्रबंधन, पारिस्थिक संरक्षण सुनिश्चित करना, गंगा पर ज्ञान प्रबंधन, गंगा के किनारे एस टी०पी० की व्यवस्था, खुले नालियों में सीटू जलमल का उपचार पर्यटन एवं शिपिंग की पदोन्नति अदि किये गए है। सरकार ने 98 कारखानों जो गंगा नदी को प्रदूषित कर रहे थे उन्हें बंद करा दिया है।

इस मिशन से लोगो को रोजगार और स्वस्थ्य लाभ होग, किसानों को लाभ होगा। गंगा नदी की सफाई अत्यंत जटिल है। इस मिशन की सफलता के लिए देश के सभी राज्यों को तथा देश के हरएक नागरिक को योगदान देना होगा। इसके लिए धनराशि का योगदान कर, रिड्स , रीउज तथा रिकवरी जैसे तरीको को अपना कर इसे सफल बनाया जा सकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *