Rose in Hindi – Meaning, Information and Essay गुलाब पर निबंध
|Rose in Hindi ( गुलाब का फूल ) – आज हम इस article में बात करेंगे गुलाब के फूल की।Read everything about rose in Hindi – Rose Meaning in Hindi, Red Rose Shayari in Hindi and Rose Flower Information in Hindi.
Meaning, Essay and Shayari on Rose in Hindi
Rose Meaning in Hindi – गुलाब का फूल ( Gulaab Ka Phool )
Red Rose Shayari in Hindi
आपके होंटो पे सदा खिलते गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हे चाहे वो सदा आपके पास रहे
जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,
मेरी ज़िन्दगी का पहला खवाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप
Essay on Rose in Hindi गुलाब पर निबंध
गुलाब का फूल सुन्दर होने के साथ साथ बहुत ही सुगन्धित भी होता है इसलिए गुलाब का फूल सभी को अच्छा लगता है। इतना सुन्दर और प्यारा होने के कारन गुलाब के फूल को फूलो का राजा भी कहा जाता है। गुलाब का फूल झाड़ीदार और कांटेदार पतियों और टहनियों पर उगता है। इसकी पत्तिया दांतेदार होती है। पूरे विश्व भर में गुलाब की लगभग 100 से ज्यादा किस्मे पाई जाती है। अपनी सुंदरता और कोमलता के कारण गुलाब का फूल लोगो में ज्यादा लोकप्रिय है, इसलिए हर साल 12 फरवरी को गुलाब दिवस मनाया जाता है।
लोग घर की सजावट और सुंदरता के लिए गुलाब के पौधे को घर में लगते है। गुलाब में बहुत सारे औषधीय गुण पाए जाने के कारन इसे बहुत सारी दवाओं में इस्तेमाल किया जाता है। दवाइयों के इलावा भी गुलाब के फूल और पतियों को अन्य कामो में भी इस्तेमाल होता है, जैसे गुलाबजल बनाने में और इसकी पंखुड़ियों से गुलुकंद बनाया जाता है। पूरे भारत में गुलाब में पौधे पाए जाते है। गुलाब का पूरी दुनिया में व्यापर भी किया जाता है।
लाल रंग के गुलाब का फूल तो मशहूर है ही इसके आदि यह गुलाबी, लाल, पीला, सफ़ेद रंगो में भी बहुत सुन्दर लगता है। गुलाब के पौधे को खिलने के लिए धूप और पानी की जरूरत पड़ती है और फूल लगने पर भौरे और तितलियां इसके चारों और मंडराने लगते हैं।
लोग अपने प्यार का अज़्हार करते वक़्त अपने प्रेमी को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का अज़्हार करते है। गुलाब की सुन्दरता सभी को अपनी तरफ़ आकर्षित कर लेती है। गुलाब के फूल को लोग भगवान के चरणों में चढ़ाते है। गुलाब का फूल पंडित जवाहरलाल नेहरू को भी बहुत पसंद था, वह हमेशा गुलाब के फूल को अपने कोट या शेरवानी पर हमेशा लगा कर रखते थे।
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।