Special Vijaya Dashami SMS Messages Wishes Quotes Images in Hindi
|Special Vijaya Dashami SMS Messages Wishes Quotes Images in Hindi
श्री राम जी आकर करें आपके दुखों का अंत,
जैसे किया था रावण का अंत,
भर आपके जीवन में सुख समृद्धि,
और मिले आपको खूब उन्नति.
हैप्पी दशहरा.
हो खुशियां हर जगह,
हो बुराई की आज विदाई,
आप सभी को मुबारक हो आज का दिन,
हो दशहरे की हार्दिक बधाई.
विजयदशमी की शुभकामनाएं.
लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके,
जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.
हैप्पी दशहरा.
बाग में फूल खिले,
हर खुशी आपको मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही मेरी तरफ से शुभकामना,
विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
हो आपकी लाइफ में खुशियां,
खुशियों का मेला,
कभी भी ना आए झमेला,
सदा सुखी रहे आपका बसेरा.
हैप्पी दशहरा.
इस देश से बुरे को मिटाना होगा,
रावण जैसे आतंकी को मिटने के लिए हमारे,
श्रीराम को दोबारा आना ही होगा.
हमारी कामना बुराई को दूर,
चेहरे पर चमके खुदा का नूर,
अधर्म पर हो धर्म की जीत,
दर्द और कर बनो सब मित्र. दशहरा मुबारक.
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराएं दिलो जान से,
हैप्पी दशहरा हमारी तरफ से.