Vidyalaya ki visheshta batate hue patra

Vidyalaya ki visheshta batate hue patra for all students of class 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10, 11 and 12. After reading this you can write a letter in your own words and impress examiner in letter writing. अपने विद्यालय की विशेषताएँ बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।

hindiinhindi Vidyalaya ki visheshta batate hue patra

Vidyalaya ki Visheshta Batate hue Patra

Write a letter to your friend stating the characteristics of your school. विदेशी मित्र/साथी को पत्र लिखिए और उसमें अपने विद्यालय की विशेषताएँ बताइए। Vidyalaya ki visheshta batate hue patra.

परीक्षा भवन
**केंद्र
**नगर

15-3-2008

प्रिय सलीम

सप्रेम नमस्कार !

आशा है की तुम कुशल होंगे। मैंने डी।ए।वी। स्कूल, दिल्ली में प्रवेश लिया है। यह स्कूल अपने-आप में विशेष है। इसका भवन बहुत सुंदर तथा भव्य है। हरे प्रांगण से घिरा इसका साफ-सुथरा मजबूत भवन मन मोह लेता है।

विद्यालय में लगभग 2000 बच्चे पढ़ते हैं। प्राचार्या का नाम है श्रीमती आर्या। वे अत्यंत विदुषी, कुशल तथा स्नेही महिला हैं। वे दिन-रात स्कूल की उन्नति की चिंता किया करती हैं। कभी-कभी तो वे विद्यालय के प्रवेश-द्वार पर बच्चों को स्नेह से निहारती रहती हैं।

मेरे विद्यालय का अनुशासन बहुत कठोर है। बच्चे अपने अध्यापकों का सम्मान करते हैं। सुबह प्रार्थना हमारे कमरों में ही हो जाती है। इस विद्यालय में खेल, मनोरंजन तथा बौद्धिक विकास की सारी व्यवस्थाएँ हैं। इंडोर गेम्स के लिए बहुत सुसज्जित हॉल है। यहाँ का पुस्तकालय और कला-कक्ष दर्शनीय है। और भी कितनी विशेषताएँ हैं। मैं यहाँ बहन प्रसन्न हूँ। और बातें बाद में लिखेंगा।

तुम्हारा
तुषार
35/53, गली नं। 4
मुकर्जी नगर, दिल्ली

Letter to a friend admitted in hospital in Hindi

Shikayati Patra in Hindi

Application letter in Hindi

Charitra Praman Patra letter in Hindi

Thank you for reading. Do not forget to give your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *