मुख्य अतिथि के लिए स्वागत भाषण Welcome Speech in Hindi for Chief Guest
|Welcome Speech in Hindi for Chief Guest is a very demanding article over the internet. So today we are going to share मुख्य अतिथि के लिए स्वागत भाषण Welcome Speech in Hindi for Chief Guest for students of class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 and college students. Read मुख्य अतिथि के लिए स्वागत भाषण Welcome Speech in Hindi for Chief Guest.
Welcome Speech in Hindi for Chief Guest
माननीय मुख्य अतिथि जी, अध्यक्ष महोदया, सम्मानित शिक्षकगण और मेरे प्यारे दोस्तों आप सभी को मेरी तरफ से प्यार भरा नमस्कार…
मै दिव्यांशी जैन, कक्षा 11 की छात्रा हूं, मुझे आज बहुत ही हर्ष महसूस हो रहा हैं कि इस वार्षिकोत्सव में मुझे एंकरिंग करने का मौका दिया गया। यह एक कठिन कार्य हैं। परन्तु इन कठिन कार्यो को धीरे धीरे इस विद्यालय से सीख कर हम अपने भविष्य में अग्रसर हुए है। मुझे बेहद खुशी महसूस होती हैं, जब मैं यह सोचती हूं कि इस विद्यालय में अध्ययन करने का मुझे अवसर प्राप्त हुआ।
आज इस विद्यालय की प्रगति से पूरा जिला परिचित है। यहां की शिक्षण सम्बन्धित गतिविधियां, साथ ही साथ पढ़ाई के मौहाल को देख कर अभिवावक बेहद खुश हो जाते है। अब अपनी बातों में आगे बढ़ते हुए, मैं आपको यह बताना चाहूंगी कि इस वार्षिकोत्सव की संध्या में हमारे विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में हमारे जिले के माननीय सांसद जी उपस्थित हैं। उनके सम्मान में मैं यही कहूंगी…
ईश्वर ने भी कीमती रतन,
गिनती के ही बनाए हैं,
उन रत्नों में सबसे कीमती,
आज हमारे बीच में आए हैं…
मैं आप सभी से विनम्र निवेदन करूंगी कि जब वह इस मंच पर उपस्थित हो तो आप सभी अपने स्थान में खड़े होकर उनका तालियो से स्वागत करे। अब मैं हमारे माननीय अतिथि जी से विनती करूंगी कि वह वन्दनीय माँ शारदे की प्रतिमा जी में दीप प्रज्वलित करे और साथ ही साथ पुष्प अर्पित करे। और अब मैं अपनी बातों को विराम देते हुए माननीय अतिथि जी के स्वागत में यही कहना चाहूंगी…
दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से,
दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से,
महफिल में रौनक आ गयी श्रीमान आपके आने से…