Teachers Day Speech in Hindi शिक्षक दिवस पर भाषण

Read more about Teachers Day Speech in Hindi. शिक्षक दिवस पर भाषण। We all love our teachers and if you want to give Teachers Day Speech in Hindi you are at the right place. Now you can learn and give teachers day speech in Hindi by student. Sometime you might be asked to give Independence day speech for teachers in Hindi. Now you will get Teacher day speech in Hindi pdf download.

hindiinhindi Teachers Day Speech in Hindi

Teachers Day Speech in Hindi

शिक्षक दिवस प्रतिवर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है। यह गुरु-शिष्य परंपरा का आधुनिक रूप है। प्राचीन भारत में शिष्य अपने गुरु के साथ आश्रम में रहते थे। वे गुरु की सेवा करते और शिक्षा प्राप्त करते थे। शिक्षा पूरी होने पर वे गुरु को गुरु-दक्षिणा देते थे। भारत में हजारों वर्षों तक गुरुकुल तथा आश्रम-प्रथा चलती रही। समय के साथ-साथ शिक्षा पाठशालाओं में प्राप्त की जाने लगी। शिक्षा पद्धति आज चाहे कितनी ही बदल गई है, परंतु गुरु को भरपूर सम्मान देने की प्रथा आज भी भारत में है। ‘शिक्षक दिवस’ का मनाना इसी भावना का प्रतीक है।

पाँच सितंबर डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है। वे एक कुशल शिक्षक तथा स्वतंत्र भारत के राष्ट्रपति थे। विश्वभर के विद्वान उनका आदर करते थे। अंग्रेजों ने उन्हें ‘सर’ की उपाधि दी थी। उन्होंने कई ग्रंथों की रचना की। विद्यालयों में शिक्षक दिवस अलग-अलग ढंग से मनाया जाता है। इस दिन विशेष सभाओं का आयोजन किया जाता है। बच्चे काफ़ी दिन पहले से नृत्य व संगीत के कार्यक्रमों की तैयारी में जुट जाते हैं। शिक्षक दिवस के दिन बच्चे अध्यापकों के प्रति आदर व प्रेम को प्रकट करने के लिए उन्हें फूल देते हैं और तरह-तरह के रंग-बिरंगे कार्ड बनाकर अध्यापकों को उपहार में देते हैं।

शिक्षक दिवस के दिन विद्यालय में बड़े बच्चे विद्यालय का सारा कार्यभार सँभाल लेते हैं। वे अपने से छोटी कक्षाओं में अध्यापन कार्य करते हैं। अध्यापकों के लिए विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम, भोज आदि का प्रबंध होता है। शिक्षक दिवस देशभर के विद्यालयों में श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है।

Essay on Sweet Speech in Hindi

Gandhi Jayanti Speech in Hindi

Republic Day Speech in Hindi

Family Planning in Hindi

Essay on education in Hindi

Thank You for reading. Comment and let us know what you want to say to your teacher.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *