15 August Par Mitra Ko Patra

Write a letter to friend on 15 August ” 15 August Par Mitra Ko Patra “. अपने विद्यालय में पंद्रह अगस्त के समारोह का वर्णन करते हुए मित्र को पत्र लिखिए।

15 August Par Mitra Ko Patra

Hindiinhindi 15 August Par Mitra Ko Patra

684, सेक्टर-9
पालमपुर हिमाचल

21 अगस्त, 20।।।।

प्रिय अंकिता

इस बार हमारे विद्यालय में सवतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित किये गए कार्यक्रम की बात ही कुछ और थी। हम सबने स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया। सुबह विद्यालय में प्रार्थना समारोह के पश्चात प्रधानाचार्या जी ने ध्वजारोह किया जो अत्यंत मनमोहक दृश्य था। फिर हमने विद्यालय के सभागृह में नृत्य संगीत का आनंद लिया। नृत्य के बाद हमें विद्यालय की ओर से मिठाई बाँटी गई। अर्धावकाश के बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विद्यालय के प्राँगण में रँगोली की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उस समय मुझे तुम्हारी बहुत याद आई क्योंकि तुम भी बहुत अच्छी रंगोली बनाती हो। अगली बार पंद्रह अगस्त के अवसर पर तुम मेरे विद्यालय आना, बहन मजा आएगा। हम दोनों मिलकर इस कार्यक्रम का आनंद उठाएँगे। अंकल-आंटी को मेरी ओर से नमस्ते कहना।

तुम्हारी सखी
प्रियंका

Independence Day speech in Hindi

Republic Day Speech in Hindi

Essay on Nationalism In Hindi

Foreign Policy of India in Hindi

Thank you for reading August Par Mitra Ko Patra. Send your feedback through the comment box.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *