बसंत ऋतू पर निबंध | Essay on Basant Ritu in Hindi

Read essay on Basant Ritu in Hindi for students. बसंत ऋतू पर निबंध। कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए बसंत ऋतू पर निबंध हिंदी में।

Essay on Basant Ritu in Hindi बसंत ऋतू पर निबंध

hindiinhindi Essay on basant ritu in hindi

Essay on Basant Ritu in Hindi 200 Words

बसंत ऋतु भारत में सबसे सुखद एवं सुन्दर मौसम है। सर्दियों के बाद बसंत ऋतु आता है। बसंत ऋतु का मौसम फरवरी और अप्रैल के बीच में आता है। बसंत ऋतु के मौसम में न तो ठंड और न ही गर्मी होती है। रात में यह मौसम थोडा सा ठंडा होता है। पृथ्वी पौधों के साथ हरे रंग की दिखती है और वृक्षों की शाखाओं पर नयेनये पत्ते आते है। खेतों में नयी धास बढ़ जाती है और पूरी प्रकृति हरी हो जाती है। बगीचे में रंग बिरंगे फूल खिलते है और पेड़ों पर पक्षी चहकते हुए गाते है प्रकृति हरी और बहुत ही सुन्दर दिखती है।

बसंत ऋतु के मौसम में सभी को खुशी का अहसास होने लगता है खुशी का मौसम बसंत ऋतु में दिन न तो बहुत लंबे होते है और न ही रात बहुत ही छोटी होती है। कोयल खुशी में गाती है बसंत ऋतु भारत का सबसे लोकप्रिय मौसम है। होली का त्यौहार भी बसंत ऋतु में ही आता है। मुझे बसंत ऋतु का मौसम बहुत ही ज्यादा पसंद है।

Spring Season in Hindi

Essay on family planning in Hindi

Essay on Dussehra in Hindi

Essay Lohri in Hindi

Essay on Christmas in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *