Love Shayari in Hindi – Beautiful Love Shayari Images (लव शायरी इन हिंदी)
|Love Shayari in Hindi – अगर आप हिंदी में शायरी ढूंढ रहे हो तो अब आपकी तलाश ख़तम हो चुकी है क्योकि हम आपके लिए लेकर आए है। जबरदस्त शायरी हिंदी में। ये शायरी आप आपके चाहने वालो को भेज सकते हो।
Love Shayari in Hindi For Girlfriend
बदल जाओ वक्त के साथ,
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो.
Best Love Shayari in Hindi
जरुरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो,
जरुरी तो नहीं हम जिनके हैं वो हमारा हो,
कुछ कश्तियाँ डूब भी जाया करती हैं,
जरुरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो।
Romantic Love Shayari in Hindi
तू मेरी ज़िंदगी तू ही मेरा ख्वाब है,
तू ही सादगी तू ही मुस्कान है,
जी चाहता है बस यही कहता रहूँ,
तू ही मेरी मन्नत तू ही मेरी जान है।
True Shayari in Hindi
फलसफा समझो न असरारे सियासत समझो,
जिन्दगी सिर्फ हकीक़त है हकीक़त समझो,
जाने किस दिन हो हवायें भी नीलाम यहाँ,
आज तो साँस भी लेते हो ग़नीमत समझो।
Best Shayari in Hindi
मैं चाहता हूँ मैं तेरी… हर साँस में मिलूँ,
परछाईयों में, धूप में, बरसात में मिलूँ।
कोई खुदा के दर पे मुझे ढूंढ़ता फिरे,
मैं भी किसी को प्यार की सौगात में मिलूँ।
तड़पे हजारों दिल मगर हासिल न मैं हुआ,
तू चाहता है मैं तुझे यूँ ही खैरात में मिलूँ।
Sad Love Shayari in Hindi
मायने ज़िन्दगी के बदल गये अब तो,
कई अपने मेरे बदल गये अब तो,
करते थे बात आँधियों में साथ देने की
हवा चली और सब मुकर गये अब तो।
Love Shayari in Hindi For Boyfriend
उनका हर अंदाज़ हकीकत है या ख्वाब है ,
खुशनसीबों के पास रहते हैं वो ,
मेरे पास तो बस उनकी मीठी सी याद है.
Happy Shayari in Hindi For Love
जब भी जख्म तेरे यादों के भरने लगते है,
किसी बहाने हम तुम्हे याद करने लगते है,
हर अजनबी चेहरा पहचाना दिखाई देता है,
जब भी हम तेरी गली से गुजरने लगते है|
Long Shayari in Hindi
जिस रात को चाँद से तेरी बातें की हमने,
सुबह की आँख मे आँसू उभरने लगते है,
जिसने भर दिया दामन को बेरंग फूलों से,
उनके एक दर्द पर हम क्यों तड़पने लगते है,
दिल के दरवाजे पर कोई दस्तक नही होती,
तेरा जिक्र’ होते ही दरो दीवार महकने लगते है,
मिटा दे हर ख्याल जेहन की किताब से लेकिन,
इबारत पे उनका नाम देखकर सिसकने लगते है।
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।